बच्चों की TV पर पढ़ाई कैसे होगी, जानिए: 10 मई से DD बिहार पर शुरू होगी 9, 10 और 12वीं की क्लास, एक घंटे में 3 क्लास, उन्नयन एप पर सवाल-जवाब

बच्चों की TV पर पढ़ाई कैसे होगी, जानिए: 10 मई से DD बिहार पर शुरू होगी 9, 10 और 12वीं की क्लास, एक घंटे में 3 क्लास, उन्नयन एप पर सवाल-जवाब


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

10 मई से दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर 9वीं, मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए क्लास की शुरुआत होगी।

बिहार के बच्चों को इस साल भी टीवी के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEP) ने ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय’ कार्यक्रम की तैयारी कर ली है। 10 मई से दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर 9वीं, मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए क्लास की शुरुआत होगी। हर क्लास 16 से 17 मिनट की होगी और एक घंटे में अलग-अलग सब्जेक्ट्स की ऐसी तीन क्लास होंगी। इन तीन सब्जेक्ट्स के बीच विद्यार्थियों को कोरोना काल में स्वस्थ रहने का मंत्र भी मिलेगा।

इस बार राज्य के 8 हजार हाई स्कूलों के लगभग 36 लाख बच्चों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। कक्षाओं के लिए डिजिटल पाठ्यक्रम तैयार करने में तकनीकी सहयोग यूनिसेफ ने दिया है। हाई स्कूल के शिक्षकों की मदद से विषय विशेषज्ञों ने इन कक्षाओं के लिए ई-कंटेंट तैयार किया है। किस दिन किस विषय की पढ़ाई होगी, यह प्रसारण के एक दिन पहले बताया जाएगा।

डीडी बिहार नेटवर्क चैनलों पर यहां मिलेगा
डिश – चैनल नंबर केबल – चैनल नंबर
टाटा स्काई – 1144 जीटीपीएल – 38
डिशटीवी – 1565 डेन – 142
वीडियोकॉन – 864 सिटी केबल – 20
फ्री डिश – 29 बिगटीवी – 391
सन – 646 दर्श – 185
एयरटेल – 669 हाथवे – 682

मैट्रिक और इंटर के बच्चों के सवालों का जवाब एप पर

9वीं से इंटर तक के बच्चे टीवी पर भले सवाल नहीं पूछ सकते, लेकिन ‘उन्नयन बिहार एप’ पर इसकी व्यवस्था है। इस एप से शिक्षक और आईआईटी के स्टूडेंट भी जुड़े हैं, जो बच्चों के प्रश्न का उत्तर देंगे। इस एप को एंड्रायड 4.0 और इससे ऊपर के वर्जन वाले मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। इस पर एनिमेटेड विडियो के साथ टेस्ट की भी सुविधा है। प्ले स्टोर पर Unnayan App सर्च कर सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

बच्चों को प्रसारण दिखाएं अभिभावक

BEP के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों को प्रसारण देखना सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। पिछले साल 1 से 5 तक की पढ़ाई 1 जून से शुरू हुई थी और 4 मई से छठी से 8वीं तक की कक्षाएं।

खबरें और भी हैं…



Source link