- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Guna
- I Am Shameless, I Am Not Afraid Of Corona, I Will Roam Outside Like This, The Police Hand Over The Posters To People Who Are Needlessly Leaving The House.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुना6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुना। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस द्वारा अनावश्यक घर से बाहर निकल रहे लोगों पर नए-नए तरीके से सख्ती दिखाई जा रही है। कोरोना कफ्र्यू के दौरान बेवजह गाडिय़ों पर निकल रहे लोगों को शर्मसार करने की कोशिश पुलिस द्वारा की गई। ऐसे लोगों को पकड़कर पुलिस ने उन्हें ‘मैं बेशर्म हूं, मुझे कोरोना से डर नहीं लगता, मैं ऐसे ही बाहर घूमूंगाÓ लिखे पोस्टरों के साथ फोटो खिंचवाएं। बता दें कि जिलेभर में भी कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। जिसके चलते अब 17 मई सुबह तक कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। इस अवधि के दौरान सिर्फ जरूरी काम से जुड़े लोगों या जरूरी काम के लिए निकले लोगों को बाहर निकलने की इजाजत हैं। हालांकि तमाम लोग ऐसे भी हैं जो मामले की गंभीरता को समझे बिना बेवजह सड़कों पर निकल जा रहे हैं। बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान किसी को अस्थाई जेल भेजा रहा है तो किसी पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।