भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 बाइक

भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 बाइक


दिसंबर 2017 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ‘हीरो स्पलेंडर’ है.

दिसंबर 2017 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ‘हीरो स्पलेंडर’ है.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 28, 2018, 4:56 PM IST

दुनियाभर के लिहाज से भारत में सबसे ज्यादा टू व्हीलर बिकते हैं. दिसंबर 2017 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ‘हीरो स्पलेंडर’ है. इस बाइक के 1,65,110 यूनिट बिके हैं. 2017 के आखिरी महीने में दूसरे नंबर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में ‘हीरो एचएफ डीलक्स’ बाइक है. इस बाइक की 1,27,932 यूनिट्स बिकी हैं. आइये जानते हैं और पिछले साल दिसंबर में और कौन-कौन सी बाइक सबसे ज्यादा बिकी हैं. इसे भी पढ़ें-35 करोड़ की ये बाइक भागती नहीं, उड़ती है पांचवें नंबर है रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) का ‘सीबी शाइन’ तीसरे नंबर पर है. इस बाइक के 67,011 यूनिट बिके हैं. चौथे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प की ‘हीरो ग्लैमर’ है. इस बाइक की कुल 63,150 यूनिट्स बिकी हैं.इसे भी पढ़ें-1 करोड़ की इस कार पर आया कृति का दिल, ये हैं खूबियां
रॉयल एनफील्ड की ‘रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350’ शीर्ष बाइक्स की सूची में पांचवें नंबर पर है. इस दमदार मोटरसाइकिल के 47,558 यूनिट बिके हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में रॉयल एनफील्ड सबसे महंगी बाइक है. बजाज ऑटो की बाइक ‘बजाज पल्सर’ इस सूची में छठे स्थान पर है. इस बाइक के 40,879 यूनिट बिकी हैं. हीरो मोटोकॉर्प का ‘हीरो पैशन’ सातवें स्थान पर रही और कुल 40,168 वाहनों की बिक्री हुई. बजाज ऑटो की बाइक ‘बजाज प्लेटिना’ आठवें स्थान पर रही है. इस बाइक के कुल 36,407 यूनिट बिके हैं. टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 का नंबर नौवां और  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की ‘ड्रीम’ सीरीज का नंबर 10वां रहा है. इसे भी पढ़ें- 1 करोड़ की इस कार पर आया कृति का दिल, ये हैं खूबियां ये है फोल्ड होने वाला स्मार्ट स्कूटर, फुल चार्ज पर चलता है 125 किमी









Source link