पकड़े गए आरोपियों में से एक मेडिकल स्टोर संचालक और उसका सहयोगी है.
Bhopal. इंदौर में भी विजय नगर पुलिस ने रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी (Black marketing) करते दो आरोपियो को पकड़ा. ये लोग गुजरात के मोरबी से नकली इंजेक्शन लेकर आते थे. विजय नगर पुलिस अब तक 11 आरोपियों से 14 इंजेक्शन बरामद कर चुकी है.

27 हजार में बेच रहे थे इंजेक्शन पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इंजेक्शन 19000 में खरीदे हैं और इसे 27000 में बेचने के लिए वह किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. दूसरी तरफ यह इंजेक्शन आरोपियों ने किससे खरीदे इसको लेकर पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है. और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नकली इंजेक्शन की कालाबाज़ारी इंदौर में भी विजय नगर पुलिस ने रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो आरोपियो को पकड़ा. ये लोग गुजरात के मोरबी से नकली इंजेक्शन लेकर आते थे. विजय नगर पुलिस अब तक 11 आरोपियों से 14 इंजेक्शन बरामद कर चुकी है. गुजरात में नकली फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी को गुजरात पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इंदौर पुलिस भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. फिलहाल पकड़े दो आरोपियों में से एक आरोपी एक हॉस्पिटल का डॉक्टर है. ये अपने साथी के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर मदद के नाम पर संपर्क कर महंगे दाम में नकली इंजेक्शन बेचते थे.