मध्य प्रदेश में भूकंप: भोपाल में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता झटके बताया; मौसम विभाग ने इसे सोशल मीडिया पर भ्रमक और गलत बताया

मध्य प्रदेश में भूकंप: भोपाल में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता झटके बताया; मौसम विभाग ने इसे सोशल मीडिया पर भ्रमक और गलत बताया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Earthquake News Update | Bhopal Struck By 4.3 Magnitude Earthquake Today (Updates)

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में भूकंप आने की खबरों को मौसम विभाग ने भ्रमक और गलत बताया है।

  • वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जेडी मिश्रा ने सूचना गलत बताई
  • बोले- इसे अनदेखा करें और आगे किसी को न बढ़ाएं

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर 4.3 की रिक्टर स्केल की तीव्रता की सूचना चलने के बाद हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई मैसेज चलने लगा। इसमें कहा गया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। दोपहर करीब 1.20 बजे पर इन झटकों के कारण लोग लोग दहशत के चलते घरों से बाहर तक निकलकर आ गए। इसके लिए एक वेबसाइट का हवाला तक दिया गया। खबरों की माने तो भूकंप का केंद्र राजधानी भोपाल से 121 किलोमीटर उत्तर (N) में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 1:20 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि भोपाल में स्थित मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जेडी मिश्रा ने बताया कि वाट्सऐप या अन्य किसी माध्यम से भोपाल के आसपास भूकंप की सूचना गलत है। कृपया कर ऐसी न्यूज को अनदेखा करें और ओ आगे फॉरवर्ड न करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर भूकंप आने की खबरों का खंडन भी किया।

खबरें और भी हैं…



Source link