- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- In The Old Dispute, After The Hearing, The Ax On The Neck And Hand Was Stabbed, The Accused Absconded After The Murder.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला की नृशंस हत्या।
मामूली कहासुनी के बाद 30 वर्षीय महिला की एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के गर्दन और हाथ पर ताबड़तोड़ कई वार कर डाले। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सरेआम हुई इस हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची बरेला पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार बमबमपुरा वार्ड नंबर 11 निवासी पार्वती बाई गोंड (30) के पति मुकेश पटेल की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अकेली रहती थी। शनिवार 8 मई की शाम पांच बजे बजे वह पैदल प्राथमिक शाला कंचनपुर रिछाई के सामने से निकल रही थी। तभी वहां रिछाई निवासी भाईलाल गोंड (45) पहुंच गया। पुराने विवाद को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई।
गाली-गलौज के बाद दिया वारदात को अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक-दूसरे ने पहले गालीगलौज किया। इसके बाद भाईलाल गोंड ने पहले डंडे से और बाद में कुल्हाड़ी से गर्दन व हाथ पर वार किया। लहूलुहान हालत में पार्वती बाई मौके पर ही बेहोश होकर गिर गई। आरोपी कुल्हाड़ी लहराते हुए मौके से भाग निकला।
हत्या के बाद पहुंची पुलिस
हत्या की खबर मिलते ही मौके पर बरेला टीआई सुशील चौहान और डीएसपी अपूर्वा किलेदार पहुंची थी। पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भिजवाया। मामले में आरोपी भाईलाल गोंड के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुटी है।