यात्री बस में कलेक्टर: शहडोल कलेक्टर ने बस यात्रियों को मास्क लगाने की समझाइश तो दी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूले

यात्री बस में कलेक्टर: शहडोल कलेक्टर ने बस यात्रियों को मास्क लगाने की समझाइश तो दी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शहडोल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बस में यात्रियों को समझाइश देते कलेक्टर।

शनिवार को शहडोल कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह जयसिंह नगर विकासखंड के दौरे पर रहे। उन्होंने जयसिंह नगर स्टैंड में शहडोल से रीवा जा रही दीपक ट्रेवल्स की बस का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश यात्रियों ने मास्क नहीं पहना हुआ था। ऐसे में कलेक्टर ने उन्हें मास्क वितरित करते हुए पहनने की भी सलाह दी। बस ड्राइवर को भी समझाइश दी कि बिना मास्क लगाए हुए यात्रियों को बस में नहीं बैठाएं। बड़ी बात यह है कि इस दौरान कलेक्टर बस में सफर कर रहे यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना भूल गए। बस से उतरते हुए कलेक्टर ने ड्राइवर को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सवारी बैठाने की सलाह जरूर दी। कोरोना काल में बस से सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश हैं।

176 नए पॉजिटिव 3 की मौत
शहडोल जिले में 7 मई को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 176 नए मामले सामने आने के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1388 पहुंच गई। इसके साथ ही तीन मौतों के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या 101 पहुंच गई। इस बीच 24 घंटों के दौरान 70 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए।

बस से उतरते हुए कलेक्टर।

खबरें और भी हैं…



Source link