Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारती सर्व सेन समाज संगठन अवंतिका 32 वर्षों से सेन जयंती रामघाट स्थित मंदिर पर मनाता आ रहा है, लेकिन कोरोना संकट के चलते शनिवार को समाजजन सादगी से कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन कर इसे मनाएंगे। संगठन के शिव नारायण झाला, शेखर श्रीवास, शारदा श्रीवैयाने बताया सुबह 8 बजे सेन मंदिर पर सेनजी महाराज का अभिषेक, पूजन व शृंगार कर आरती व भोग आदि करेंगे। सभी समाजजनों से अपने घरों में ही सुरक्षित रहकर सेन जयंती मनाने का आह्वान किया गया है। अपने घरों में ही सेन महाराज का आरती, पूजन कर दीप जलाएं।