रिश्तों की कातिल गिरफ्तार: छतरपुर के डॉक्टर पाठक हत्याकांड में प्रोफेसर पत्नी गिरफ्तार, पूछताछ में बोली- पहले नींद की गोलियां खिलाई और सोने के बाद करंट लगाकर हत्या कर दी थी, दो दिन तक बेडरूम में रखे रही थी डेड बॉडी

रिश्तों की कातिल गिरफ्तार: छतरपुर के डॉक्टर पाठक हत्याकांड में प्रोफेसर पत्नी गिरफ्तार, पूछताछ में बोली- पहले नींद की गोलियां खिलाई और सोने के बाद करंट लगाकर हत्या कर दी थी, दो दिन तक बेडरूम में रखे रही थी डेड बॉडी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Professor Wife Arrested In Chhatarpur’s Doctor Pathak Massacre, Questioned During Interrogation First Fed Sleeping Pills And After Killing Him With Electric Current, Kept Dead Body In Bedroom For Two Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृत डॉक्टर पाठक के साथ आरोपी पत्नी ममता पाठक।

  • सागर रोड स्थित लोकनाथ पुरम का मामला, आरोपी को जेल भेजा

छतरपुर के बहुचर्चित मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नीरज पाठक हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्याकांड में पुलिस ने मृतक डॉक्टर की प्रोफेसर पत्नी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही पति की हत्या की थी। महाराजा कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। सूचना के अनुसार आरोपी प्रोफेसर पत्नी ममता पाठक निवासी लोकनाथ पुरम ने पूछताछ में बताया कि डॉ. पति नीरज पाठक (65) से लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते 29 अप्रैल को डॉ. पाठक के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी। खाना खाने के बाद वह गहरी नींद में सो गए। इसके बाद एक्सटेंशन बोर्ड ले जाकर करंट लगाकर डॉ. नीरज की हत्या कर दी। मौत होने के बाद आरोपी पत्नी दो दिन तक शव को बेडरूम में ही रखे रही।

1 मई को पुलिस थाने पहुंचकर स्वयं ने पति की मौत की खबर पुलिस को दी थी। मामले में आरोपी पत्नी ममता ने पूछताछ में कहा कहीं एक वीडियो देखा था जिसमें बताया गया था कि खाने में जहर देने के बाद यदि दो दिन तक शव को रखा रहने दिया जाए तो पोस्टमार्टम में जहर सामने नहीं आता है। इसलिए 29 अप्रैल को डॉ. पाठक की हत्या कर शव को घर में रखा। ताकि नींद की गोलियां खिलाने के साक्ष्य न मिल पाएं। छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया कि डॉ. नीरज पाठक की हत्या मामले में उनकी ही पत्नी ममता पाठक को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पत्नी पर संदेह हुआ था। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूला लिया है। वहीं आरोपी के कब्जे से करंट लगाने में उपयोग किया गया एक्सटेंशन बोर्ड और शेष नींद की गोलियां बरामद कर ली गई है। आरोपी प्रोफेसर ममता पाठक को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।

डॉक्टर दंपति में 20 साल से चल रहा था विवाद

मृतक डॉ नीरज पाठक और उनकी प्रोफेसर पत्नी ममता पठाक में पिछले 20 साल से विवाद चल रहा था। मृतक की प्रोफेसर पत्नी को शक था कि उनके डॉक्टर पति का किसी अन्य महिला से संबंध हैं। इसलिए वे रात के समय उसे नींद का इंजेक्शन देकर सुला देते हैं। जबकि मृतक डॉक्टर का तर्क था कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब रहने से उसे नींद नहीं आती इसलिए इंजेक्शन देकर सुला देता हूं। इसी विवाद के चलते पिछले सालों में मृतक की पत्नी ममता पाठक ने संबंधित थाना, छतरपुर एसपी, सागर आईजी, भोपाल में डीजीपी तक से शिकायत करते हुए डॉ नीरज पाठक पर अन्य महिला से संबंध रखने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की शिकायत की। लेकिन जांच के दौरान मामला बेबुनियाद पाया गया था।

विवाद के चलते दो साल पहले डॉक्टर ने लिया था बीआरएस

जिला अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ डॉ नीरज पाठक का कई सालों से उनकी ही प्रोफेसर पत्नी से विवाद चल रहा था, इस कारण वे परेशान रहते थे। दो साल पहले उन्होंने स्वेच्छा सेवानिवृत्ति का आवेदन करते हुए बीआरएस ले लिया था। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल आना बंद कर दिया था, पर घर पर मरीजों को इलाज देते थे। यहां बता दें डॉ. पाठक 28 अप्रैल को शिकायत करने थाने गए थे। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया था।

खबरें और भी हैं…



Source link