कोरोना संकटकाल में सरकार ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी को लेकर सख्त है.
Bhopal. रेमडेसिविर इंजेक्शन ((Remdesivir injection की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रेमडेसिविर इंजेक्शन अब केवल अस्पतालों और संस्थाओं में डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है.

क्या हैं निर्देश ? कोरोना आपदा में कालाबाजारी की खबरों के बाद सरकार ने कालाबाजारी और अवैध विक्रय नहीं हो, इसके लिये प्रदेश के सभी औषधि निरीक्षकों को निर्देश जारी किये हैं. इस आदेश के बाद औषधि निरीक्षकों द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है. एम.आर.पी. से अधिक मूल्य पर बिक्री और कालाबाजारी पर एक्शन लिए जा रहे हैं. रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रेमडेसिविर इंजेक्शन अब केवल अस्पतालों और संस्थाओं में डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है. ऐसी व्यवस्था की गई है, ताकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन मिल सकें.