- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Four Died Due To Lightning In Rewa And Satna District, Most People Hid Under Trees During The Rains.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आंधी तूफान के बाद गिरे पेड़।
- रीवा जिले के लौर थाने के उमरिहा गांव का मामला, वहीं सतना जिले में अमरपाटन और रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में एक-एक हुई मौत
विंध्य क्षेत्र के सतना-रीवा जिले में आकाशीय बिजली के कहर से बीते दिन चार लोगों की मौत हुई है। पहली घटना रीवा जिले के लौर थाने के उमरिहा गांव की है। जहां आम तोड़ने गए दो बालक बिजली की चपेट में आ गए। आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी और तीसरी घटना सतना जिले में अमरपाटन और रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में हुई है। जहां खेत में कार्य करते समय एक महिला की मौत हो गई। जबकि पेड़ के नीचे छिपा युवक आकाशीय बिजली गिरते ही मौके पर दम तोड़ दिया।
बता दें कि दो दिनों से विंध्य क्षेत्र में गरज-लपक के साथ बेमौसम बारिश हो रही है। साथ ही कई क्षेत्रों में आंधी तूफान भी आ रहा है। वहीं कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी कहर ढा रही है। भीषण गर्मी के दौर में ज्यादातर लोग खेत और बगीचों में रहते है। लेकिन अचानक बारिश आते ही लोग पहले पेड़ पर जाकर ही छिपते है। जबकि वहीं पर सबसे ज्यादा बिजली गिरती है। जिससे चार में से तीन लोगों की मौत पेड़ के नीचे ही हुई है।
रीवा: दो बच्चों की मौत
लौर थाना क्षेत्र के उमरिहा गांव में रहने वाले आशीष कुमार पिता रोहणी प्रसाद 18 वर्ष व अमन द्विवेदी पिता रामशरण 14 वर्ष आम बीनने बगीचे गए थे। जहां तूफान के बाद बारिश होने लगी। तो पेड़ के नीचे छिप गए। तभी पेड़ में आकाशीय बिजली गिरी और वह बुरी तरह झुलस गए। उस दौरान घटनास्थल और तीसरा कोई नहीं था। जिससे बच्चे कई घंटों तक घायल अवस्था में पड़े रहे। तूफान थमने के बाद परिजन पहुंचे तो एंबुलेंस की मदद से गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया।
सतना: महिला की खेत तो पुरुष की पेड़ के नीचे मौत
अमरपाटन थाना क्षेत्र में परसवाही गांव निवासी एक महिला बारिश के दौरान खेत में काम कर रही थी। जिसके उपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के गुडूहरू गांव में हुई। जहां बारिश के दौरान उमाशंकर श्रीवास्तव पिता बृजमोहन अपने घर के सामने पेड़ के नीचे बैठा था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई। जिनके शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।