शासकीय चिकित्सक को भी नहीं बक्शा: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डॉक्टर के साथ की अभद्रता और मारपीट, कांग्रेस ने कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन

शासकीय चिकित्सक को भी नहीं बक्शा: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डॉक्टर के साथ की अभद्रता और मारपीट, कांग्रेस ने कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुना। अपने परिचित को इलाज के लिए लेकर गए भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बमोरी बीएमओ के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। बीएमओ ने इस सम्बन्ध में बमोरी थाने में आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। हालाँकि इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। दरअसल मामला यह है की शुक्रवार रात बमोरी मंडल अध्यक्ष हरिसिंह एक मरीज को लेकर बमोरी शासकीय अस्पताल पहुंचे थे। यहां मरीज का पहले से ही ऑक्सीजन बहुत कम था। डॉक्टर के अनुसार उनका ऑक्सीजन लेवल ३०-४० तक पहुँच गया था। चिकित्सक शैलेन्द्र गोस्वामी द्वारा मरीज की इलाज और देखभाल की। लेकिन दुर्भाग्यवश मरीज की मौत हो गई। ऐसे में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने न सिर्फ चिकित्सक के साथ अभद्रता की बल्कि उनके साथ मारपीट की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया। एसपी राजीव मिश्रा के अनुसार उक्त मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की डॉक्टरों से इस तरह की अभद्रता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

घर में 4 कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कर रहे ड्यूटी बमोरी बीएमओ डॉक्टर शैलेन्द्र गोस्वामी के घर में ४ लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। उनकी सास, पत्नी और बेटी पहले से कोरोना पॉजिटिव थे। विगत दिवस उनके पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी का उपचार जारी है। ऐसी परिस्थिति में भी डॉक्टर गोस्वामी बमोरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे देर रात तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं देखते हैं और मरीजों का उपचार भी कर रहे हैं। बमोरी स्वास्थ्य केंद्र में अभी ३० मरीज कोरोना सेंटर में भर्ती हैं। इनमे से अधिकतम ऑक्सीजन पर हैं।

कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन इस मामले में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। एसपी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि चिकित्सक एवं सभी शासकीय कर्मचारी इस भयावह कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह सत्ता के मद में अमानवीय व्यवहार करना कहां तक उचित है। एसपी को दिए आवेदन में कांग्रेसजनों ने संबंधित भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

खबरें और भी हैं…



Source link