- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Professional Criminal And His Brother Were Attacked With Sticks, One Killed, The Other Serious, The Deceased And The Child Of The Same Baba Accused
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल में मृतक गणेश सिंह।
- सभापुर थाना क्षेत्र के बरा गांव का मामला, मृतक और आरोपी दोनों पर दर्ज है आधा-आधा दर्जन से ज्यादा थाने में मामला
सतना में दो बदमाशों की गैंगवार में एक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। दोनों पक्ष आपस में चचेरे भाई हैं।
शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से एक चचेरा भाई अपने आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर दूसरे चचेरे भाई को घेरकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। बढ़ रहे विवाद के बीच दूसरा भाई बीच बचाव करने दौड़ा तो आरोपी पक्ष उस पर भी कई प्रहार किए।
इसके बाद हमलावर आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गए। वारदात के बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। देर रात ही सभापुर पुलिस की एक टीम जिला अस्पताल मृतक पक्ष का बयान लेने पहुंची है। अभी फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ये है मामला
शुक्रवार की रात करीब 10 बजे शातिर बदमाश संतोष सिंह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर चचेरे भाई गणेश सिंह 45 वर्ष को सड़क में देखते ही अचानक लाठी डंडों से प्रहार करने लगे। गणेश सिंह को पिटता देख उसका भाई मोहन सिंह बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपी उस पर भी धारदार हथियार के साथ हमला कर लहूलुहान कर दिए।
दोनों भाइयों को तड़पता देख परिजन अपने स्तर से जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे। इधर वारदात की सूचना बरा गांव के रहवासियों ने सभापुर थाना पुलिस को भी दे दी गई। बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक एसपीएस चंदेल भारी पुलिस बल को लेकर बरा गांव पहुंच गए। तब तक घायल सतना जा चुके थे। ऐसे में एक टीम जिला अस्पताल घायलों का बयान लेने पहुंची। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल गणेश सिंह की शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब एक बजे मौत हो गई। वहीं घायल मोहन सिंह का जिला अस्पताल में ही अभी उपचार चल रहा है।
सभापुर थाने के निगरानी शुदा बदमाश
सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक एसपीएस चंदेल ने बताया कि बरा गांव में एक ही बाबा की संतान के दो चचेरे भाई अपराधी किस्म के थे। जिनका विवाद और लड़ाई झगड़ा करना रोज का काम था। दोनों सभापुर थाने के निगरानी शुदा बदमाश थे। जिन पर करीब आठ-आठ मुकदमा दर्ज है। इनके स्वभाव से पूरा गांव परेशान रहता था। लेकिन बीती रात आपस में ही विवाद कर एक पक्ष ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष की हत्या कर दी।