हीरो ने लॉन्च की ये दो बाइक्स, जानें फीचर्स और कीमत
भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दो नई मोटरसाइकिल पेश की हैं. हीरो ने पैशन प्रो और पैशन एक्सप्रो बाइक लॉन्च की हैं. Passion Pro 110 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 53,189 रुपए रखी गई है. जबकि Passion XPro बाइक की एक्स शोरूम कीमत 54,189 रुपए रखी गई है. हीरो Passion Pro 110 और Passion Pro बाइक में 109सीसी का सिंगल सिलेंडक इंजन लगा है. इन बाइक्स का इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.0 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.0 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

हीरो पैशन प्रो और हीरो पैशन एक्सप्रो बाइक में रिवाइज्ड स्टाइलिंग, नई कलर स्कीम्स फीचर्स दिए गए हैं. यह बाइक पांच मैटेलिक शेड्स में अवेलेबल होगी. पैशन प्रो में शार्प लुकिंग फ्यूल टैंक दिया गया है. दोनों मोटरसाइकिल में डिजिटल ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. ये बाइक i3S सिस्टम से लैस हैं.
इसे भी पढ़ें: Honda की ये नई बाइक सिर्फ 5 हज़ार रुपये में हो सकती है आपकी, 160cc का है इंजनटाटा की कारों पर मिल रही 1 लाख रुपये की छूट, 1 रुपये में मिल रहा इंश्योरेंस