होंडा ने शुरू की X-Blade की बुकिंग, 80,000 रुपये से कम होगी कीमत

होंडा ने शुरू की X-Blade की बुकिंग, 80,000 रुपये से कम होगी कीमत


होंडा अगले महीने की शुरुआत में X-Blade लॉन्च करेगी और मार्च के मध्य से इस बाइक की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

होंडा अगले महीने की शुरुआत में X-Blade लॉन्च करेगी और मार्च के मध्य से इस बाइक की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 16, 2018, 2:50 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने ऑटो एक्सपो 2018 में 8 फरवरी को अपनी नई मोटरसाइकिल X-Blade लॉन्च की थी. अब कंपनी ने देश भर की अपनी डीलरशिप में इस स्पोर्टी 160CC वाली बाइक की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. होंडा अगले महीने की शुरुआत में X-Blade लॉन्च करेगी और मार्च के मध्य से इस बाइक की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. होंडा X-Blade की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 79,000 रुपये से कम होगी. होंडा X-Blade में रेजर शॉर्प डिजाइन है. इस बाइक में फुल LED हेडलैंप और पोजिशन लैंप है. इस बाइक के टेल लैंप भी LED हैं. इस बाइक में है होंडा का पॉपुलर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी ने खासतौर से यूथ को टारगेट करते हुए यह बाइक पेश की है. इस बाइक का फ्यूल टैंक, एलॉय व्हील्स, ड्यूल आउटलेट मफलर, डिजिटल मीटर समेत दूसरी चीजों को एग्रेसिव लुक दिया गया है. होंडा X-Blade में 162.7 CC का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मोटर है. ठीक ऐसा ही इंजन होंडा हॉर्नेट 160 में लगा है. इस बाइक का इंजन 8500 rpm पर 13.6bhp का पावर जेनरेट करता है. इस बाइक में फाइव स्पीड गियरबॉक्स है. X-Blade का साइकिल पार्ट भी काफी प्रीमियम है. X-Blade में होंडा का पॉपुलर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी है. होंडा की इस बाइक में सर्विसिंग का इशारा करने वाला इंटीकेटर, हैजार्ड स्विच और गियर पोजिशन इंडीकेटर भी है. बाइक मैट मार्वेल ब्लू मैटेलिक, मैट फ्रोजन सिल्वर मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नेयस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक इन पांच कलर में मिलेगी.









Source link