- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Booking Complete For Vaccine In 5 Minutes, On May 10, 250 Will Be Vaccinated At Two Centers, Youth Coming From 55 Km Away Returned Without Getting Vaccinated
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोविड वैक्सीन का टीका लगवाते युवा।
18+वैक्सीनेशन लगवाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करने में परेशानी उठना पड़ रहा है। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए साइट शुरू होते ही पांच मिनिट के भीतर बुकिंग फुल हो रही है। शनिवार शाम 4 बजे से 10 मई के लिए स्लॉट बुकिंग हुई। 250 स्लॉट पांच मिनिट में ही बुक हो गए। वैक्सीन के ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को लेकर लोगों में ज्यादा जागरूकता दिख रही। लेकिन वैक्सीन को लेकर नहीं। कुछ लोग केंद्र पर टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे। जिससे वैक्सीन का नुकसान हो रहा। शनिवार को इटारसी के केंद्र पर 150 में से 11 लोग व होशंगाबाद में 2 लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आएं। इधर ऑनलाइन स्लॉट बुक न कर पाने से कई लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचने पर परेशान हो रहे है।
5 मई से जारी 18से 44 साल वर्ग के टीकाकरण के तीन दिवस में जिले में 426 लोगों ने टीका लगवाया है। टीकाकरण के तीसरे दिवस शनिवार से जिले में होशंगाबाद गर्ल्स स्कूल के साथ ही इटारसी में भी 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए दूसरा केंद्र शुरू हुआ। होशंगाबाद में 100 में से 98 लोगों को वैक्सीन के पहला डोज लगा। एक महिला का बच्चा छोटा होने टीका नहीं लगा व एक युवक टीका लगवाने नहीं पहुंचा। इटारसी के केंद्र पर 150 में से 139 को वैक्सीन का पहला डोज लगा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ ने बताया 10 मई सोमवार की बुकिंग हो चुकी है। 250 वैक्सीन के डोज लगेंगे। सभी से अपील है कि जिनके स्लॉट बुक हो रहे है। वे वैक्सीन लगवाने जरूर आएं। वो वैक्सीन दूसरे को नहीं लग सकती। ऐसे में वैक्सीन खराब हो जाती है।

शिवपुर के युवा वैक्सीन लगवाने केंद्र पहुंचे।
शिवपुर से आएंं युवा बगैर टीका लगवाएं लौटे
शनिवार दोपहर 3 बजे शिवपुर गांव से पांच युवा वैक्सीन लगवाने 55 किमी दूर होशंगाबाद के वैक्सीन सेंटर पहुंचे। सभी ने अपने-अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बताएं। लेकिन उनके नाम स्लॉट बुकिंग में नहीं थे। जिससे उन्हें बगैर टीका लगवाएं ही लौटना पड़ा। यशवंत रघुवंशी, आशुतोष रावत, विवेक सिंह राजपूत ने बताया हमने चार मई को ही 8 मई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण केंद्र का चयन करने के बाद आईडी मिली। हमें बुकिंग मान सभी शिवपुर से होशंगाबाद आएं। लेकिन केंद्र पर पता चला कि हमारा नाम ही नहीं है। केंद्र चयन करने के बाद स्लॉट बुक के लिए कंफर्म की जानकारी केंद्र पर से मिली।