18+ का वैक्सीनेशन: भोपाल में 18 से 44 साल उम्र के लोगोंं को 22 सेंटर पर लगाई जा रही वैक्सीन, 45+ के लिए 47 सेंटर बनाए गए

18+ का वैक्सीनेशन: भोपाल में 18 से 44 साल उम्र के लोगोंं को 22 सेंटर पर लगाई जा रही वैक्सीन, 45+ के लिए 47 सेंटर बनाए गए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोटरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल पर वैक्सीनेशन के लिए लगी लाइन।

राजधानी में शनिवार को 18 से 44 साल की उम्र वाले नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन की शाॅर्टेज होने से अभी 22 सेंटर पर भी वैक्सीन लगाई जा रही है। कोटरा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सेंटर पर लोग सुबह 8.30 बजे से ही वैक्सीन लगाने पहुंच गए थे। यहां पर सुबह 9 बजे से वैक्सीन लगाने का समय था।

सभी सेंटर पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बाद मोबाइल पर मैसेज आने वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। सेंटर पर वैक्सीन लगने वाले लोगों की लिस्ट सेंटर के बाहर चस्पा भी की गई है। सभी 22 सेंटर पर 100-100 नागरिकों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा 45 प्लस वाले लोगों का 47 साइट पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

यह भी आ रही दिक्कत

कोटरा के हायर सेकेंडरी स्कूल के सेंटर पर संजय नगर निवासी विश्वास राजभर अपनी पत्नी राधा राजभर के साथ पहुंचे। उनके मोबाइल पर मैसेज 8 मई को टीका लगाने का मैसेज भी आया। इसमें सुबह 9 से 11 बज के बीच टीका लगाने का समय भी दिया गया है, लेकिन सेंटर पर पहुंचने पर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं दिखा रहा। सेंटर पर उनको कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा।

वाट्सऐप से जान सकेंगे नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर:वाट्सऐप नंबर-9013151515 पर HI लिखते ही मिलेगी जानकारी; पिन कोड से पता लगेगा अपने पास का टीकाकरण केंद्र, सरकार ने दी सुविधा

यहां पर लग रही वैक्सीन

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गुनगा बैरसिया

गांधी नगर स्थित ग्राम पंचायत ईटखेड़ी

गवर्नमेंट कन्या स्कूल नेहरू नगर

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मिसरोद

सेवा सदन कैम्पस बैरागढ़

सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अशोका गार्डन

गर्वमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बरखेड़ी

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोटरा

नवीन गर्ल्स स्कूल तुलसी नगर

फॉरेस्ट गेस्ट हाउस चार इमली

ऑन्कोलॉजी ब्लॉक एम्स

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल महात्मा गांधी भेल

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल निशातपुरा

एमपीटी लेक व्यू रेजीडेंसी

इम्पेरियर हायर सेकेंडरी स्कूल

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सरदार पटेल करोद

प्राइवेट मानसरोवर स्कूल कोलार

आनंद राम टी शाहनी स्कूल बैरागढ़

आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज

पंचायत हाल हरराखेड़ा बैरसिया

कम्यूनिटी हाल रेलवे हॉस्पिटल

खबरें और भी हैं…



Source link