एमपी में कोरोना के हालात को देखते हुए ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी लॉकडाउन आगे बढ़ाना चाहती हैं.
Bhopal-चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कोरोना (Corona) को हराने का सशक्त तरीका संक्रमण की चेन को तोड़ना है. हर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने यही कहा है कि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) बढ़ाया जाए.

भोपाल मॉडल सफल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा भोपाल मॉडल काफी सफल रहा है. हमने मेडिकल किट दीं, दवाइयां दी. इस वजह से भोपाल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हुआ. उन्होंने कहा हमने टीम बनाई है जो भी निजी अस्पताल या इससे जुड़े लोग लूटपाट करेंगे तो बख्शा नहीं जाएगा. आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का कोरोना का निशुल्क इलाज हो, हमारा इस पर फोकस है.
कोरोना अपडेट इस बीच मध्य प्रदेश में आज आये कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 11708 नये पॉजिटिव पेशेंट्स मिले हैं. 4815 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए और 84 लोगों की मौत भी हुई. पूरे प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 95423 पेशेंट्स हैं. इससे पहले गुरुवार को 12421 नए केस सामने आए थे. पूरे प्रदेश में 12965 लोग हुए स्वस्थ होकर घर लौटे थे.