TVS भारत में लायी नई अपाचे बाइक, 81,490 रुपये है कीमत

TVS भारत में लायी नई अपाचे बाइक, 81,490 रुपये है कीमत


यह बाइक 4.8 सेकेंड में 0-60 सेकेंड की रफ्तार पकड़ लेती है.

बाइक में 5 स्पीड सुपर स्लिक गियरबॉक्स है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक का अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

टीवीएस मोटर्स ने भारत में नई 2018 TVS अपाचे RTR 160 4V मोटरसाइकिल लॉन्च की है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 81,490 रुपये (carburetor वैरिएंट) है. बाइक में एक फ्यूल इंजेक्टेड ट्रिम भी है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 89,990 रुपये है. नई टीवीएस अपाचे RTR 160 4V सबसे पावरफुल 160CC मोटरसाइकिल है. इस बाइक ने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बनाया है. इस बाइक में 159.7CC सिंगल सिलेंडर इंजन है. इसमें 4 वॉल्व, ऑयल कूल्ड इंजन है. बाइक का 4 स्ट्रोक इंजन 8000rpm पर 16.8PS और 6500rpm पर 14.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. तीन कलर में मिलेगी TVS की यह नई बाइक इस बाइक में 5 स्पीड सुपर स्लिक गियरबॉक्स है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक का अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे (EFI) और 113 किलोमीटर प्रति घंटे (कार्ब) है. यह बाइक 4.8 सेकेंड में 0-60 सेकेंड की रफ्तार पकड़ लेती है. TVS अपाचे RTR 160 4V मोटरसाइकिल कंपनी के पेटेंटेड डबल-क्रैडल स्पिल्ट सैंक्रो स्टिफ फ्रेम डिजाइन के साथ आती है. इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर है. टीवीएस की यह बाइक रेसिंग रेड, मेटालिक ब्लू और नाइट ब्लैक कलर में मिलेगी. यह बाइक carburetor और EFI दो वैरिएंट में आएगी. TVS की नई अपाचे का फ्यूल इंजेक्टेड वैरिएंट फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आता है. वहीं, carburetor वैरिएंट डिस्क और ड्रम दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है.









Source link