एक गलती से शर्मसार हुए भिंड के अफसर: कोरोना कर्फ्यू में अफसरों आता को देख शटर गिरा कर भागा व्यापारी, तहसीलदार के साथ मौजूद कर्मचारी ने सिगरेट व पानी की बोतलें चुराई, CCTV कैमरे में हुआ कैद

एक गलती से शर्मसार हुए भिंड के अफसर: कोरोना कर्फ्यू में अफसरों आता को देख शटर गिरा कर भागा व्यापारी, तहसीलदार के साथ मौजूद कर्मचारी ने सिगरेट व पानी की बोतलें चुराई, CCTV कैमरे में हुआ कैद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Businessman Running Down The Shutter After Seeing Officers Coming In Corona Curfew, Employee Present With Tehsildar Stole Cigarette And Water Bottles, CCTV Camera Imprisoned

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी में कैद कर्मचारी दुकान के अंदर से पानी की बोतल व सिगरेट ले जाते हुए।

  • अब तहसीलदार शटर के ताला खोलने को लेकर व्यापारी को कर रहे परेशान।
  • इस घटना के बाद कलेक्टर पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कह रहे।

भिंड शहर में कोरोना कर्फ्यू में प्रशासनिक अफसरों के साथ मौजूद एक कर्मचारी की हरकत ने सरकारी अफसरों को शर्मसार कर दिया। बीते रोज तहसीलदार नवीन गर्ग पुस्तक बाजार में कार्रवाई के लिए गए थे। यहां दुकानदार शटर गिराकर भाग गया। इसी समय दुकान शटर में ताला न देख तहसीलदार के साथ मौजूद कर्मचारी ने शटर को उठाया और दुकान में रखी फ्रिज में से पानी की बोतल व सिगरेट की डिब्बी चुरा लीं। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बाद तहसीलदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं, दुकानदार पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अफसरों से करने की बात कह रहा है।

पुस्तक बाजार में दिलीप शिवहरे की कोल्ड ड्रिंक व नमकीन सिगरेट की दुकान है। व्यापारी का कहना है कि बीते 20 अप्रैल को पुस्तक बाजार में अपनी दुकान में फ्रिज को चालू करने के लिए गया। व्यापारी का दावा है कि दुकान में रखे फ्रिज को समय-समय पर चालू बंद करना होता है। जिससे फ्रिज के अंदर रखा सामान खराब नहीं होता है। इसी समय तहसीलदार नवीन गर्ग व उनके कर्मचारी वहां आए। जब वो आए तब दुकान की शटर बंद थी। मैं मौजूद नहीं था। दुकान की शटर तहसीलदार गर्ग ने उठाया और वहां से पानी की चार से पांच बोतले व सिगरेट की डिब्बी को तहसीलदार की मौजूदगी में कर्मचारी ने चोरी की। इसके बाद जब उन्होंने देखा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे है तो उन्होंने दुकान की शटर पर ताला जड़ दिया। व्यापारी का आरोप है यदि ताला लगाना था तो शटर खोलने की क्या आवश्यकता थी। यह चोरी की घटना है। इस की शिकायत वरिष्ठ अफसरों से करूंगा।

व्यापारी और तहसीलदार में ठनी तब मामला आया सामने

इस घटना के बाद सब कुछ शांत रहा। 20 अप्रैल के बाद व्यापारी ने फ्रिज से पानी की बोतल व सिगरेट को चोरी करने की घटना की सीसीटीवी फुटेज निकला ली। इसके बाद व्यापारी व तहसीलदार के बीच किसी बात को लेकर मामला बिगड़ा। तहसीलदार ने दुकान पर ताले लगा दिए। व्यापारी ने इधर सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिए।

फिर भी ताले की चाबी देने में आनाकानी

व्यापारी का आरोप है कि तहसीलदार गर्ग द्वारा व्यापारियों को बेकार में परेशान किया जा रहा है। दुकानदार शिवहरे का कहना है कि कोई बात नहीं पानी और सिगरेट लेकर गए। अब दो दिन से तहसीलदार द्वारा दुकान में लगाए गए तालों की चाबी नहीं दी जा रही है। वे कभी बंगले पर बुलाते है तो कभी परेड चौराहे पर। इस तरह से वे सभी दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं।

पहले भी लग चुके सवालिया निशान

जिले के अफसर द्वारा कोरोना कर्फ्यू पर दुकानदारों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर पहले भी सवाल खड़े हो चुके है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर भिंड के प्रसिद्ध पेड़ा वाले की दुकान पर कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सवाल खड़े किए गए थे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर घी के टीन शादी समारोह में दिए जाने के बाद कार्रवाई लूज किए जाने की बात कही जाती रही।

मामले की जांच होगी

इस पूरे मामले में कलेक्टर डाॅ सतीश कुमार एस का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं तहसीलदार गर्ग से पूरे मामले में बातचीत करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इधर, व्यापारी दिलीप शिवहरे का कहना है कि पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज देकर कलेक्टर महोदय से शिकायत करेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link