किसान भाई ध्यान दे: 20 मई बाद ही लगाए गर्मी का कपास और मिर्च नर्सरी; वैज्ञानिक सलाह – मौसम अनुकूल रहेगा

किसान भाई ध्यान दे: 20 मई बाद ही लगाए गर्मी का कपास और मिर्च नर्सरी; वैज्ञानिक सलाह – मौसम अनुकूल रहेगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Summer Cotton And Chilli Nursery Planted Only After 20 May; Scientific Advice The Weather Will Be Favorable

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिर्च की नर्सरी (फाइल फोटो)

  • वैज्ञानिकों के अनुसार अभी गहरी जुताई अवश्य करें
  • जानिए.. मिर्च नर्सरी या रोपा लगाने से पहले वैज्ञानिक सलाह

खंडवा। प्री-मानसून की आहट के साथ खरीफ सीजन के लिए किसान भाई खेत जुताई व आवश्यक तैयारियों में लग गए है। मप्र में खंडवा-खरगोन मिर्च और कपास की खेती से जाना जाता है। किसान मिर्च की पौध (नर्सरी) तैयार करने में लग गए है तो कुछ किसान गर्मी का कपास लगाएंगे। किसानों के लिए वैज्ञानिक सलाह यह है कि मिर्च की नर्सरी 25 तो गर्मी का कपास 20 मई बाद ही लगाएं। क्योंकि, अभी तेज धूप है, यदि लू चली तो अंकुरण पर असर पड़ेगा।

कपास की खेती

कपास की खेती

खरगोन कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीएस कुलमी के अनुसार मप्र में सबसे ज्यादा निमाड़ तपता है। अभी तापमान 44 डिग्री के आसपास है। हालांकि हल्के बादल छाए हुए है और थोड़ी ठंडक बनी हुई है। फिर भी किसान मिर्च व कपास की खेती को लेकर जल्दबाजी न करें। निश्चित समय (20-25 मई) के बाद से ही मिर्च की नर्सरी व गर्मी सीजन का कपास लगाना शुरू करें। खेत तैयार करने से पहले गहरी जुताई अवश्य करें, जैविक खेती पर ज्यादा से ज्यादा जोर दें।

– मिर्च की नर्सरी को लेकर वैज्ञानिक सलाह

1. नर्सरी से पहले वैज्ञानिक पद्धति से बीज उपचार करें।

2. बीज डालने से पहले नीम की खल्ली डालना चाहिए।

3. नीम खल्ली 100 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से हो।

4. बीज रोपण जमीन से 20 सेमी ऊपर होना चाहिए।

5. नर्सरी (रोपा) की जगह छायादार हो ताकि लू से बचा जा सके।

6. सिंचाई स्प्रिंकलर से करें ना कि पाइप लाइन से सीधे बहा दे।

7. पानी के तेज बहाव से अंकुरण ठीक नहीं रहता।

8. रसचूसक इल्लियों से बचाव के लिए नीम तेल का छिड़काव करे।

खबरें और भी हैं…



Source link