- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- As Soon As The Investigation Sample Was Increased, 926 New People Came Out In A Day, 636 People Became Healthy.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना का टूटा रिकॉर्ड 926 नए संक्रमित आए सामने।
कोरोना ने शनिवार 8 मई को अब तक सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 926 पहुंच गई। जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 636 है। इसकी वजह से एक बार फिर एक्टिव केस 6042 हो गए।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने किल कोरोना अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करा दिया है। इसमें बीमार मिलने वालों की सेम्पलिंग कराई जा रही है। शनिवार को 4985 सेम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस कारण कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हजार 453 हो गई। वहीं स्वस्थ होने वाले 636 लोगों के बाद अब तक कोरोना को 37 हजार 753 लोग हरा चुके हैं।
एक्टिव केस फिर बढ़ा
जिले में रिकवरी रेट 86.88 प्रतिशत पर पहुंचा गया है। प्रशासन के आंकड़ों में शनिवार को कुल 6 मौतें हुईं। कोरोना से अब तक 479 लोग मौत को गंवा चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 6042 हो चुका है। इसमें 3764 जहां होम आइसोलेट हैं। वहीं अन्य विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। 1768 सस्पेक्टेड की संख्या है।
10 हजार के लगभग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे
जिले में शनिवार को 12 हजार के लगभग वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। शनिवार को 14 सेंटर्स पर जहां 18 प्लस वाले 1470 लोगाें में 1413 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। हेल्थ वर्कर्स में 33 ने पहला तो 69 ने दूसरा डोज, फ्रंट लाइन वर्कर्स में 20 ने पहला तो 102 ने दूसरा डोज लगवाया। इसी तरह 45 प्लस में 1300 ने पहला तो 3816 ने दूसरा डोज लगवाया। सीनियर सिटीजन में 837 ने पहला तो 2374 ने दूसरा डोज लगवाया।