कोरोना संक्रमण: 27 मरीजों की मौत; 142 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, सात दिनों में 1686 संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण: 27 मरीजों की मौत; 142 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, सात दिनों में 1686 संक्रमित मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Death Of 27 Patients; 142 New Infected Patients Confirmed, 1686 New Patients Found Within Last 7 Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में शनिवार को इलाज के दौरान 27 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें 8 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बताई जा रही है। बीएमसी में दम तोड़ने वाले संक्रमित मरीजों में रहली निवासी 90 वर्षीय पुरूष, केसली के चिराई गांव निवासी 56 वर्षीय महिला, दमोह निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टीकमगढ़ निवासी 58 वर्षीय पुरूष, गढ़ाकोटा के चनौआ निवासी 57 वर्षीय महिला, रजाखेड़ी दुर्गा नगर निवासी 67 वर्षीय पुरूष, रहली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, बीना के बसारी निवासी 55 वर्षीय पुरूष की कोराेना से मौत हो गई। सागर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 311 पर पहुंच गया है।
जिले में 142 नए पॉजिटिव मिले: वायरोलॉजी लैब से शनिवार को 142 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13406 पहुंच गया है। पिछले 7 दिन के भीतर 1686 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं शनिवार को 210 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए इनमें 41 मरीज बीएमसी के डिस्चार्ज किए गए।

खबरें और भी हैं…



Source link