गुना में दूसरे दिन बारिश: आसमान में दिनभर छाए रहे बादल, शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी

गुना में दूसरे दिन बारिश: आसमान में दिनभर छाए रहे बादल, शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुना शहर के मौसम में लगातार दूसरे दिन रविवार को उतार-चढ़ाव रहा। सुबह जहां हल्की बूंदाबांदी ह़ुई, वहीं दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। लेकिन बारिश झमाझम न होकर सिर्फ सड़कें ही गीली कर सकी। उधर दिन में उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं।

रविवार को हल्की बूंदाबांदी होने और असमान में बादल छाए रहने से लोगों को सूरज की तपिश का अहसास नहीं हुआ। शनिवार को घंटे भर हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गई थीं। मगर रविवार को आसमान में बादल छाने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। उमस से लोग पसीने से तरबतर होते रहे। इस बीच दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

रविवार को सूरज और बादलों के लुकाछिपी का खेल दिनभर चला। शाम होते-होते एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। हालांकि पिछले दो दिनों से बदले मौसम के मिजाज के कारण लोगों को सूरज की तपिश से राहत तो मिली है। लेकिन उमस से परेशान हो रहे हैं।

उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
रविवार को बेशक आसमान में बादल छाए रहे हों साथ ही सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई हो। लेकिन उसके बाद भी तापमान में किसी भी प्रकार की गिरावट नहीं आई। बल्कि दिन के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीं मौसम जानकारों का कहना है कि आसमान में बादल छाए रहने के बाद उमस कम नहीं होने से मौसम में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link