- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Representatives Of Both The Public Representatives, Gurjars And Kshatriya Samaj, Who Met The Collector And SP, Said, “We Will File An FIR Against The Rioters”
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक लाख इक्यावन हजार की नगद राश�
- कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए एक लाख, इक्यावन हजार की नगद राशि कलेक्टर को की भेंट
मुरैना। मुरैना में पिछले पांच दिन चल रहे दंगा-फसाद व गोली-बारी रोकने के लिए क्षत्रिय व गुर्जर समाज के जनप्रतिनिध, आज दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां, गत दिवस सरे आम गोलियां चलाने वालों के खिलाफ बोलते हुए कहा, कि जिन्होंने गोलियां चलाई हैं, उनका वे विरोध करते हैं, अगर भविष्य में फिर इस घटना की पुनरावृत्ति होती है, तो वे स्वयं उनकी गिरफ्तारी में जिला व पुलिस प्रशासन का साथ देंगे। इस मौके पर जन प्रतिनिधियों ने कलेक्टर व एसपी को कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए एक लाख, इक्यावन हजार रुपए की नगद राशि भेंट की।
लेकिन जानकारों की कहना है कि जो जन प्रतिनिध गए थे, उनकी बात गुर्जर व क्षत्रिय समाज के वे लोग, जो इस घटना में शामिल बताए जाते हैं, नही मानेंगे। गुर्जर व क्षत्रिय समाज के लोगों के बीच मुरैना में कई मर्तबा झगड़े हो चुके हैं। आम, दिनों में छिटपुट घटनाएं होना आम बात है। फिलहाल दोनों वर्गों के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा इस घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए, कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन व एसपी सुनील कुमार पाण्डे से कहा, कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि, अब दोबारा, जिले में इस तरह की कोई घटना न घटे। अगर घटती है तो वे स्वयं आगे आकर उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में सहयोग करेंगे।
कोरोना काल संकट का काल है
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस समय देश में कोरोना काल चल रहा है, जोकि संकट काल है। इस संकट काल में सभी वर्गों के लोगों को आपस में मिल-जुलकर इसका सामना करना चाहिए। इस प्रकार के संघर्ष से समाज की बदनामी होती है।

एकजुटता का संदेश देते जनप्रतिनिधि
यह जन प्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस मौके पर िवधायक राकेश मावई, विधायक जौरा सूबेदार सिंह रजौधा, पूर्व विधायक नीटू सिकरवार, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना, गुर्जर समाज के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र हर्षाना, हमीर पटेल, रिंकू मावई, जसवीर घुरैया, कलुआ सिकरवार व नीरज भदौरिया सहित कई जनप्रतिनिध एवं छुटभैया नेता मौजूद थे।
भड़काऊ वीिडयो वायरल
एक तरफ जिले के सभी जन प्रतिनिध कलेक्ट्रेट पहुंचकर समझौते व भविष्य में दोबारा एसी घटना की पुनरावृत्ति न होने की बात कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ गुर्जर समाज के कुछ युवकों द्वारा एक भड़काऊ वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें क्षत्रिय समाज के खिलाफ टिप्पणी की गई है तथा व्हाइट हाउस पर आने के बारे में कहा गया है।