छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश: गर्लफ्रेंड गुस्सा हुई तो गले में डाल लिया फंदा, पुलिस ने बचाने पहुंची तो छत पर चढ़ गया, मुश्किल से उतारा

छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश: गर्लफ्रेंड गुस्सा हुई तो गले में डाल लिया फंदा, पुलिस ने बचाने पहुंची तो छत पर चढ़ गया, मुश्किल से उतारा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • When The Girlfriend Got Angry, The Student Hugged The Noose, Saved By The Police, Climbed On The Roof, Lowered Down With Great Difficulty

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • फोर्ट व्यू कॉलोनी बहोड़ापुर की घटना, पुलिस ने की काउंसिलिंग

गर्लफ्रेंड क्या रूठी, एक छात्र ने जान देने की ठान ली। गुस्से में उसने फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया। घबराए परिजन ने डायर 100 को कॉल किया। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र को बातों में उलझाकर दरवाजा तोड़ दिया। किसी तरह उसे बाहर निकाला। अभी पुलिस कुछ समझ पाती छात्र हाथ छुड़ाकर छत पर चढ़ गया। इससे पहले वह छलांग लगाता, पुलिस ने उसे समझाइश दी। उसे नीचे उतरा। घटना रात 1 बजे फोर्ट व्यू कॉलोनी बहोड़ापुर की है। पुलिस ने छात्र को बहोड़ापुर थाना लाकर काउंसिलिंग की है।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के फोर्ट व्यू कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय राज (बदला हुआ नाम) बी-कॉम का छात्र है। शनिवार को उसकी गर्लफ्रेंड किसी बात पर नाराज हो गई। उसने राज से दोस्ती तोड़ने की बात कह दी। इससे नाराज राज घर पहुंचा और खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक परिजन ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। जब परिजन ने उसे खाना खाने को कहा, तो उखड़ गया। कमरे में फांसी का फंदा बनाने लगा।

उसे फंदा बनाते देखकर भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर DIAL 100 मौके पर पहुंची। राज को समझाने का प्रयास किया। उसे बातों में उलझाकर पुलिस जवानों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर पहुंचे। पुलिस ने फंदा हाथ से छुड़ाया तो वह कमरे से निकलकर छत पर जा पहुंचा और छत का दरवाजा बंद कर लिया।

30 मिनट समझाने पर हुआ सामान्य

पुलिस ने युवक को करीब 30 मिनट तक समझाया। परिवार का हवाला देने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई ना करने का आश्वासन दिया। इसके बाद गुस्सा शांत हुआ। वह छत से नीचे उतरा। छात्र ने मां-पिता से माफी मांगी। पुलिस जवान उसे थाना ले गए और वहां उसकी ठीक से काउंसिलिंग की गई। इसके बाद ही उसे परिजन के सुपुर्द किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link