जिले के 6 निजी अस्पतालों में कोरोना का होगा फ्री: आयुष्मान कार्ड धारक कोरोना मरीजों को मिलेगी सुविधा, प्रशासन ने जारी किए आदेश, 20 प्रतिशत बेड रहेंगे रिजर्व

जिले के 6 निजी अस्पतालों में कोरोना का होगा फ्री: आयुष्मान कार्ड धारक कोरोना मरीजों को मिलेगी सुविधा, प्रशासन ने जारी किए आदेश, 20 प्रतिशत बेड रहेंगे रिजर्व


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Ayushman Card Holder Corona Patients To Get Facility, Administration Orders Issued, 20 Percent Beds Will Remain Reserved

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • प्रशासन ने जारी किए आदेश, मरीजों को मिल सकेगा फायदा

छिंदवाड़ा। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद अब जिले में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को कोरोना के निशुल्क उपचार की सुविधा जिले के 6 निजी अस्पतालों में मिल सकेगी, इसको लेकर देर शाम मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा जीसी चौरसिया ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय के लाईफ केयर हास्पिटल, सोनारे हास्पिटल, बिंद्रा हास्पिटल, बालाजी हास्पिटल, आरोग्य हास्पिटल और आनंद हास्पिटल को शामिल किया गया है। इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड दिखाकर निशुल्क उपचार की सुविधा कोरोना मरीजों को मिल सकेगी।
20 बेड रखने होंगे रिजर्व
सीएमएचओ ने बताया कि उक्त सभी 6 अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 20 बेड रिजर्व रखने होंगे, ताकि मरीजों को उपचार में कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े।
पांढुर्ना और बडक़ुही अस्पताल में लगाई गई एक्सरे-मशीन
जिला प्रशासन ने सिविल अस्पताल पांढुर्ना और सिविल अस्पताल बडक़ुही में पोर्टेबल एक्सरे- मशीन स्थापित करा दी है जिसके चलते अब बडक़ुही और पांढुर्ना क्षेत्र के मरीजों को एक्सरे कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों को आसानी से इन दोनों केंद्रों में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दरअसल कोविड संक्रमित मरीजों के फेफड़ों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के लिए यह मशीन उपयोगी साबित होगी। जिससे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मरीज को आसानी से उपचार उपलब्ध हो सकेगा। गौरतलब हो कि इससे पहले दोनों ही सेंटरों के मरीजों को एक्सरे सुविधा के लिए भटकना पड़ रहा था।

खबरें और भी हैं…



Source link