- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Khargone Records 43.6 While Khandwa Records 43.1 Degrees, Cloudy Afternoon; Scientist Said: This Pre monsoon Sound
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खरगोन में सुबह धूप-छावं का रहा मौसम
रविवार को पहली बार मौसम बदला सा नजर आया, सुबह तेज धूप ने गर्मी के रिकार्ड तोड़ दिए तो दोपहर होते ही बादल छाने लग गए। राजस्थान की ओर से आने वाले गुलाबी हवाओं का रुख भी ठंडा-गर्म सा रहा। खरगोन में अब तक का रिकॉर्ड सुबह का तापमान 43.6 तो खंडवा में 43.1 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, मौसम वैज्ञानिक के अनुसार धूप-छांव का मौसम प्री मानसून की आहट है।
पिछले एक सप्ताह से खंडवा-खरगोन सहित निमाड़ अंचल का मौसम ठंडा-गर्म सा रहा है। पिछले सप्ताह की बात करें तो अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री गिरकर 38-39 डिग्री पर आ गया था। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा, सुबह तेज धूप के साथ तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच गया तो दोपहर होते ही छांव होने लगी है। हल्के बादल छाने लगे। किसानों के अनुसार गर्मी के दिनों खेतों में मूंग, तरबूज की खेती की थी। मूंग कटाई के बाद अब तरबूज भी पूरी तरह निकल गए है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा के अनुसार अब कुछ सप्ताह तक तापमान स्थिर रहेगा, हल्के बादल छाना, हवाएं चलना व धूल भरी आंधी का दौर जारी रहेगा। जून के बाद मानसून लग जाता है, इस लिहाज से मई का पूरा महीना प्री मानसून की तरह होगा।