- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Bike Hawkers Looted Newspaper Hawker Near Niwadganj Police Checkpoint, Stabbed With Knife And Carried Out The Crime
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वारदात के बाद पहली सूचना देने पहुंचा था लार्डगंज थाना।
लॉकडाउन में बाइक सवार 6 बदमाशों ने चाकू अड़ाकर अखबार के हॉकर को लूट लिया। बदमाशों ने निवाड़गंज पुलिस चौकी के पास वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने हॉकर की जेब से उसका मोबाइल और 800 रुपए छीन कर फरार हो गए। हॉकर की दूसरी जेब में 9 हजार रुपए थे, जिसे बचाने के लिए उसने दौड़ लगा दी। कोतवाली पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार दीक्षितपुरा निवासी प्रवीण साहू अखबार वितरक है। राेज की तरह रविवार तड़के 4.30 बजे वह साइकिल से मालवीय चौक अखबार लेने जा रहा था। प्रवीण के मुताबिक वह निवाड़गंज चौकी के सामने पहुंचा था। तभी दो बाइक से छह नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उसे रोक लिया। बदमाशों में एक ने उसकी पेट में चाकू अड़ा दिया। अन्य लोगों ने धमकी देते हुए उसकी एक जेब से 800 रुपए और मोबाइल छीन लिए।
आर्थिक हवाला देने पर भी नहीं पिघले लुटेरे
प्रवीण ने बदमाशों से अपनी गरीबी और आर्थिक हालात का हवाला भी दिया, पर वे नहीं पिघले। बदमाशों से बचने के लिए वह चूना भट्टी वाली गली में भाग निकला। प्रवीण की दूसरी जेब में नौ हजार रुपए थे। प्रवीण बदमाशों के भागने के बाद लार्डगंज थाने पहुंचा और लूट की वारदात के बारे में बताया।
लूट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पहुंची
लूट की खबर मिलते ही लार्डगंज पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि घटनास्थल कोतवाली होने की वजह से बाद में उसे वहां भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।