मारूति सुजुकी बढ़ाएगी अपना मेंटेनेंस शटडाउन, जानें क्‍यों उठाया यह कदम

मारूति सुजुकी बढ़ाएगी अपना मेंटेनेंस शटडाउन, जानें क्‍यों उठाया यह कदम


मारुति सुजुकी

कोरोनावायरस पेंडेमिक (Coronavirus Pandemic) ने भारत के पैसेंजर व्हीकल सेल्स (Passenger vehicle sales) को छह साल पीछे धकेल दिया है. ऑटो इंडस्ट्री के वार्षिक आकड़े बताते है कि पिछले महीने इस सेक्टर में भारी गिरावट देखी गई.

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेटर कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) अपने मेंटेनेंस शटडाउन (maintenance shutdown) को बढ़ाने 16 जून तक का विचार कर रही है. पहले 9 मई तक के लिए शटडाउन किया गया था. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह शटडाउन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हित में ध्यान में रखते हुए लगाया है या फिर कम डिमांड के चलते. वैसे भी कोरोनावायरस पेंडेमिक (Corona virus Pandemic) ने भारत के पैसेंजर व्हीकल सेल्स  (Passenger vehicle sales) को छह साल पीछे धकेल दिया है. ऑटो इंडस्ट्री के वार्षिक आकड़े बताते है कि पिछले महीने इस सेक्टर में भारी गिरावट देखी गई. भारत में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा सामने कोविड 19 से मौत के  मामले भी सामने आए है, इस तरह से चलता रहा तो राज्यों को लॉकडाउन और ज्यादा कड़े नियमों के साथ लगाना पड़ेगा. 

ये रही सेल्स रिपोर्ट

हाल ही में मारूति सुजुकी इंडिया ने बताया था कि अप्रैल 2021 में उनकी कुल सेल 159691 यूनिट की रही, जिसमें घरेलू बिक्री 137151 यूनिट थी जबकि OEMs 5303 यूनिट और एक्सपोर्ट की गई यूनिट 17,237 थी. कंपनी ने पिछले साल यानि की 2020 के अप्रैल में 632 यूनिट सेल की थी और वर्ष 2019 में 143245 यूनिट. 

ये भी पढ़ें – कोरोना की दूसरी लहर का असर! विदेशी निवेशकों ने इक्विटी मार्केट से 5,936 करोड़ रुपये निकाले

मार्च में सेल में बढ़ोतरी

हालांकि मार्च में कंपनी की सेल बढ़ी थी, मारूति के अनुसार साल भर की तुलना में मार्च 2021 में 99.31 फीसदी बिक्री हुई थी. कंपनी ने 167,014 यूनिट बेची थी जबकि मार्च 2020 में यह संख्या 83,792 यूनिट थी. कंपनी ने फरवरी 2021 में 164469 यूनिट सेल की थी. 

2019 के लेवल पर पहुंची कंपनी

बात यदि वार्षिक के हिसाब से की जाए तो कंपनी की सेल में 6.7 प्रतिशत की कमी देखी गई वित्तीय वर्ष 2021 में जहां 1457861 यूनिट सेल हुई जबिक पिछले साल इसी दौरान यह संख्या 1563297 थी. कोविड के चलते  डोमेस्टिक सेल में मार्च 2020 में 48 फीसदी की गिरावट देखी गई. जबकि मार्च 2021 की सेल मार्च 2019 के लेवल पर पहु्ंच गई थी. 

ये भी पढ़ें – PNB SCAM: भगोड़े नीरव मोदी ने फिर चला दांव, प्रत्यर्पण से बचने के लिए की अपील

कंपनी ने शुरू किया डिस्काउंट देना

माना जा रहा है कि सेल्स ग्राफ बढ़ाने के लिए मारूति ने  Maruti Suzuki अपनी सिलेक्ट कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट कंपनी की ओर से Nexa और Arena डीलरशिप द्वारा दिया जा रहा है. जिसमें मारुति कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही है. वहीं कंपनी की ओर से बताया गया है कि ये डिस्काउंट केवल मई 2021 तक के लिए ही लागू है.









Source link