- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021: David Warner And Commentator Michael Slater In Alleged Fight In Maldives Pub, Pair Denies Rumours
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मारपीट की खबरों के बाद स्लेटर और वॉर्नर ने कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं। ये खबर महज एक अफवाह है।
मालदीव में क्वारैंटाइन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर के बीच मारपीट की खबर सामने आई है। हालांकि, दोनों ने इससे इनकार किया और खबरों को महज अफवाह बताया है। स्लेटर और वॉर्नर ने कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं। वॉर्नर को इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तानी पद से हटाया गया था।
जबकि, स्लेटर IPL में कमेंट्री कर रहे थे। IPL में कोरोना के मामले सामने आने से कुछ दिन पहले वे मालदीव निकल गए थे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से आने वाले लोगों पर फिलहाल बैन लगा रखा है। ऐसे में लीग में शामिल होने वाले सभी ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स फिलहाल मालदीव में क्वारैंटाइन हैं।
मालदीव के ताज कोरल रिसॉर्ट के पब में हुई घटना
डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ फिलहाल ताज कोरल रिसोर्ट में रुके हुए हैं। इसी दौरान एक पब में दोनों के बीच मारपीट हुई। हालांकि, ये झड़प किस बात को लेकर हुई, ये पता नहीं चल सका है। इसके बाद स्लेटर और वॉर्नर ने खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसके खंडन भी किया। उन्होंने कहा कि ये सभी खबरें झूठी हैं।
स्लेटर और वॉर्नर ने झड़प से किया इनकार
स्लेटर ने डेली टेलीग्राफ से कहा कि हम दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। इसमें लड़ाई की कोई गुंजाइश नहीं है। यह बस एक अफवाह है और कुछ नहीं। वहीं, वॉर्नर ने भी इससे इनकार किया। उन्होंने कहा कि कोई भी ड्रामा नहीं हुआ है। मुझे नहीं पता मीडिया वाले ये सारी खबरें कहां से लाते हैं। बिना यहां मौजूद रहे और कोई सबूत के बिना मीडिया कुछ भी नहीं लिख सकती। कोई भी लड़ाई नहीं हुई।
40 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ मालदीव में क्वारैंटाइन
दरअसल, 40 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ IPL बीच सीजन में सस्पेंड होने के बाद मालदीव में रुके हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल भारत से आने वाले लोगों पर बैन लगा रखा है। अगर कोई जबरदस्ती एंट्री करने की कोशिश करता है, तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दस्ता मालदीव के रास्ते अपने देश लौटेंगे। वे मालदीव में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे। उसके बाद वहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
स्लेटर ने ऑस्ट्रेलियाई PM पर नाराजगी जाहिर की थी
स्लेटर ने अपने नागरिकों को भी भारत से ऑस्ट्रेलिया नहीं लौटने देने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर टिप्पणई भी की थी। स्लेटर ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में कहा था कि IPL में कमेंट्री करने को लेकर वह सरकार से परमीशन लेकर आए। ऐसे में जब भारत में करोना के मामले बढ़ रहे हैं और वह लौटना चाहते हैं, तो सरकार आने से कैसे रोक सकती है। अगर किसी प्रकार की कोई अनहोनी होती है, तो उसके लिए PM ही जिम्मेदार होंगे।
IPL में 11 खिलाड़ी और 3 असिस्टेंट कोच संक्रमित
IPL के 14वें सीजन में अब तक 11 खिलाड़ी और 3 असिस्टेंट कोच कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सजीन शुरू होने से पहले ही 5 खिलाड़ी नीतीश राणा (KKR), अक्षर पटेल (DC), डेनियल सैम्स (RCB), एनरिक नॉर्खिया (DC), देवदत्त पडिक्कल (RCB) और मुंबई इंडियंस के असिस्टेंट कोच किरण मोरे कोरोना संक्रमित हुए थे।
वहीं IPL के दौरान KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर, SRH के ऋद्धिमान साहा, DC के अमित मिश्रा और CSK के असिस्टेंट कोच एल बालाजी और माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को KKR के 2 और खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट कोरोना संक्रमित मिले।