Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मक्सी रोड स्थित गोपालपुरा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शनिवार शाम पति ने पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पति हत्या के केस मेंं केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और पैरोल पर आया हुआ था। शाम को उसने पत्नी से खर्चे के लिए पैसे मांगे। पत्नी ने मना कर दिया, इसी बात पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद पति ने पत्नी के सीने में चाकू घोंप दिया।
मक्सी रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप रहने वाली ज्योति 40 साल की हत्या हुई है। महिला को चाकू लगने के बाद उसका बेटा हर्ष और कुणाल अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया तो मां को वापस घर ले आए थे। इसके बाद सूचना मिलने पर माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल अधिकारी डॉक्टर प्रीति गायकवाड़ ने मौके पर जांच की। महिला के शरीर पर चाकू का एक ही गहरा घाव होना पाया गया लेकिन खून अधिक बह जाने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी लोधा ने बताया कि रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
5 मई को जेल वापस जाने वाला था आरोपी
ज्योतिबाई की हत्या करने वाला पति रामभरोसे ने साल 2014 में माधवनगर क्षेत्र निवासी विक्की नामक युवक की हत्या कर दी थी, उसी में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। इसमें वह पिछले दिनों पैरोल पर घर आया था। इसी दौरान महामारी के चलते उसे दो महीने का पैरोल और मिल गया, जिसके चलते वह पांच मई को जेल में वापस दाखिल नहीं हुआ। एसआई मुनेंद्र मकाश्रे ने बताया कि महिला के मकान में एक किराएदार है, जिसका शनिवार को ही किराया आया था। उसी के बाद आरोपी रामभरोसे पत्नी से खर्च के लिए पैसे मांग रहा था और मना करने पर उसकी हत्या कर फरार हो गया।