वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान: 4 दिन में 120 यूनिट ब्लड एकत्र, महिलाएं भी आगे आईं; हर माह 300 यूनिट की खपत

वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान: 4 दिन में 120 यूनिट ब्लड एकत्र, महिलाएं भी आगे आईं; हर माह 300 यूनिट की खपत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • 120 Units Of Blood Collected In 4 Days, Women Also Raise Their Hands; Consumption Of 300 Units Per Month

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन रक्त वाहिनी में रक्तदान करती महिलाएं।

  • सिंधी समाज, विहिप व बजरंग दल सहित अन्य रक्तदान समूह आए आगे

कोरोना संक्रमण काल में भी ब्लड डोनर जोश, जुनून और उत्साह के साथ रक्तदान में दिलचस्पी ले रहे हैं। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में पिछले 4 दिन में 120 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ है। रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, लेकिन इसी ब्लड बैंक से हर माह 300 यूनिट ब्लड की खपत होती है। लिहाजा, रक्तदान की अभी जरूरत है, इसलिए वैक्सीनेशन से पहले आगे आकर रक्तदान करें।

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. साकेत ठाकुर का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद करीब दो से ढ़ाई माह तक ब्लड नहीं लिया जा सकता। क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद कुछ दिनों तक इम्यून सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर हो जाती है। अगर लोग वैक्सीन लगवाने से पहले ही ब्लड डोनेट कर देंगे, तो जरूरतमंद थैलेसीमिया मरीजों के लिए खून की कमी नहीं होगी। वहीं, प्रसव के दौरान महिलाओं को दुर्घटना में घायल गंभीर मरीजों को भी ब्लड की आवश्यकता होती है।

4 दिन में 120 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ

जानकारी के अनुसार 4 दिन में करीब 120 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ है। ब्लड बैंक में अभी 180 यूनिट ब्लड की उपलब्धता है। रक्तदान की अभी भी जरूरत है, क्योंकि हर माह खपत ही 300 यूनिट की है। पिछले चार दिनों में सिंधी समाज, महाराणा रक्तदान समूह, विहिप व बजरंग दल समेत मनमोहन कला समिति व जेपीपी क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया है।

मिलिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स से जो मां भी हैं:कोई 8 महीने की जुड़वां बच्चियों को दूध नहीं पिला पा रही, तो कोई 8 साल की बच्ची को अकेले घर में बंद करके निभा रही ड्यूटी

जहां 5 से ज्यादा डोनर, वहां रक्त वाहिनी लेकर चले जाएंगे

डॉ. ठाकुर के अनुसार जिले भर में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रदेश सरकार ने ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन रक्त वाहिनी उपलब्ध कराई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस वाहन में दो व्यक्ति एक साथ रक्तदान कर सकते हैं। यदि कहीं 5 या उससे ज्यादा ब्लड डोनर है तो हम वाहन लेकर उस गांव या कस्बे में चले जाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link