शादी समारोह में इकठ्ठा दे 200 लोग: डीजे पर चल रहे नाच -गाने और भारी भीड़ को रोकने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

शादी समारोह में इकठ्ठा दे 200 लोग: डीजे पर चल रहे नाच -गाने और भारी भीड़ को रोकने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुना। ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने शादियों को प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी इसे नहीं मान रहे हैं। शनिवार रात एक शादी में भारी भीड़ को हटाने गए पुलिस के अमले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें दो आरक्षक घायल हो गए। सिरसी थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया की पुलिस को सुचना मिली थी की करनावटा गाओं में एक शादी समारोह में २०० से ऊपर लोग शामिल हैं। डीजे पर नाच -गाना चल रहा है। इसी सूचना पर से पुलिस की टीम वहां पहुंची। वहां मौके पर २०० से ज्यादा लोग मौजूद थे। एक ही परिवार में दो बच्चियों की बारात आयी थी। एक बारात राजस्थान से आयी थी और दूसरी पास के ही एक गाओं से। शादी में भीड़ इकठ्ठा कर पंगत भी कराई गयी। साथ ही २ डीजे कार्यक्रम में थे। दोनों पर काफी तेज आवाज में गाने चल रहे थे और बारात निकल रही थी।

ग्रामीणों ने कर दिया हमला जब पुलिस की टीम ने उन्हें समझाइश दी तो ग्रामीणों ने एक राय होकर पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया। पुलिस की गाडी पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक अजय एवं अमन सहित एक दीवान भगवन सिंह यादव को चोटें आयीं। पुलिसकर्मियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचायी। घायल दीवान को उसी गांव के एक व्यक्ति ने अपने वाहन से पुलिस के ड्राइवर सहित मऊ में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार किया गया। पुलिस ने 7 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। सिरसी थाने में आईपीसी के धारा ३५३, १८८, २६९, २७० के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस पर हमले की जिले में यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पूर्व मृगवास थाने के तहत भी शादी को रोकने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link