- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 Suspended UAE Update; Tournament Possible By October Second Week As England Can Postpone Pakistan Tour
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के कारण IPL 2021 सीजन 4 मई को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया। टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 29 मैच हुए और 31 मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में IPL को पूरा करने के लिए BCCI करीब 20 दिन की विंडो तलाश रही है। टाइट शेड्यूल और कोरोना के चलते यह विंडो सितंबर-अक्टूबर में होने की पूरी संभावना है। कोरोना के चलते टूर्नामेंट UAE या इंग्लैंड में हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हो सकता है।
दरअसल, इंग्लैंड को अपने घर में टीम इंडिया के साथ 4, 12, 25 अगस्त, 2 और 10 सितंबर को 5 टेस्ट खेलना है। इसके बाद इंग्लिश टीम को पाकिस्तान दौरे पर 14 और 15 अक्टूबर को कराची में 2 टी-20 खेलना है। ऐसे में यदि इन दोनों सीरीज के बीच IPL होता है, तो इंग्लैंड टीम कोरोना के बीच ज्यादा भागदौड़ नहीं करना चाहेगी और पाकिस्तान दौरा टाल या रद्द कर सकती है।
अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। संभावना है कि वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच हो सकता है। ऐसे में इंग्लैंड टीम के लिए भारत से टेस्ट सीरीज, फिर IPL, उसके बाद पाकिस्तान जाकर टी-20 खेलना। यह सब बेहद मुश्किल रहेगा।
15 साल से इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा नहीं हुआ
इंग्लैंड टीम यदि पाकिस्तान जाती है, तो यह उसका 15 साल बाद पहला दौरा होगा। इससे पहले इंग्लिश टीम नवंबर-दिसंबर 2005 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। तब पाकिस्तान ने 2-1 से टेस्ट और 3-2 से वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हराया था।
IPL नहीं होने से 2500 करोड़ का नुकसान संभव
यदि IPL इस साल नहीं कराया जा सका तो BCCI को इससे 2000 से 2500 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। बोर्ड इस टूर्नामेंट को कराने के लिए 20 दिन की विंडो तलाश रहा है। यह विंडो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के बाद आसानी से मिल सकती है। यदि ऐसा होता है, तो सितंबर के आखिरी और अक्टूबर के शुरुआती 2 हफ्ते के अंदर टूर्नामेंट कराया जा सकता है।

IPL और वर्ल्ड कप एक साथ UAE में होना मुश्किल
अक्टूबर में ही भारत को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करना है। कोरोना के चलते यह टूर्नामेंट UAE में कराया जा सकता है। साथ ही IPL भी वर्ल्ड कप के साथ UAE में कराने की बात चल रही है। जबकि जानकारों की मानें तो IPL और वर्ल्ड कप एक साथ UAE में होगा तो दूसरे टूर्नामेंट के बीच में ही पिच काफी स्लो हो जाएंगी।
यदि भारत की जगह UAE में IPL और टी-20 वर्ल्ड कप हुआ, तो पाकिस्तान और इंग्लैंड वहीं 2 टी-20 की सीरीज भी खेल सकते हैं। पाकिस्तान बोर्ड ऐसा नहीं चाहेगा। वह वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान दौरे पर बुला सकता है। हालांकि, तब एशेज सीरीज के चलते ऐसा करना इंग्लैंड के लिए मुमकिन नहीं होगा।
4 इंग्लिश क्लब ने IPL कराने का प्रस्ताव रखा
इंग्लैंड में टूर्नामेंट होने की उम्मीद ज्यादा जताई जा रही है, क्योंकि भारतीय टीम को 5 टेस्ट की सीरीज के लिए अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। ऐसे में टीम इंडिया वहीं टेस्ट सीरीज के बाद सितंबर के आखिरी 2 हफ्ते में IPL भी खेल सकती है। फिलहाल, इंग्लैंड में कोरोना का असर कम है। दूसरे देश के खिलाड़ी भी वहां आने से मना नहीं करेंगे। साथ ही इंग्लैंड के 4 काउंटी क्लब मिडलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर ने भी IPL कराने का प्रस्ताव रखा है।

नवंबर-दिसंबर में IPL मुमकिन नहीं
इस साल IPL के बाकी बचे 31 मैच कराने के लिए नवंबर-दिसंबर में भी विंडो मिल सकती है, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं होगा। इस दौरान इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलनी है। साथ ही अगले IPL सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भी कराना होगा। ऐसे में नवंबर-दिसंबर में टूर्नामेंट कराना संभव नहीं होगा।
पीटरसन चाहते हैं कि UK में हो IPL पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी IPL के बचे हुए 31 मैच को यूनाइटेड किंगडम (UK) में कराना चाहते हैं। उन्होंने बेटवे को लिखे कॉलम में कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी। इसके बाद करीब 20 दिन का विंडो मौजूद है। इस बीच IPL कराया जा सकता है। मैंने लोगों को बात करते देखा है कि UAE IPL के लिए बेस्ट ऑप्शन है, पर मुझे लगता है कि UK बेस्ट रहेगा। भारत और इंग्लैंड के टॉप-मोस्ट प्लेयर तैयार होंगे।