इंदौर नगम निगम की पहल: निगम कमिश्नर के फोन के बाद 4 घंटे में खड़ी कर दीें 48 एम्बुलेंस, मरीजों को लाएंगी-ले जाएंगी

इंदौर नगम निगम की पहल: निगम कमिश्नर के फोन के बाद 4 घंटे में खड़ी कर दीें 48 एम्बुलेंस, मरीजों को लाएंगी-ले जाएंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Corporation Commissioner’s Call, Work Started In The Afternoon, 48 Ambulances Made In 4 Hours, Helpful In Bringing Covid Care

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एम्बुलेंस में जरूरी उपकरण लगा दिए।

इंदौर निगम कमिश्नर के आदेश पर परिवहन विभाग की मदद से महज 4 घंटों में 48 एंबुलेंस खड़ी कर दी गई हैँ। इन्हें मरीजों को लाने और ले जाने के काम में उपयोग किया जाएगा।

कोरोना महामारी में संसाधनों की कमी जुटाने के लिए नगर निगम ने परिवहन विभाग की सहायता से चंद घंटों में एंबुलेंस बनाकर जिला प्रशासन को सौंपी दी हैं। यह ऐसी एंबुलेंस हैं, जिसमें कोरोना के प्रथम लक्षण वाले मरीज को ले जाया जा सकता है। इन्हें तैयार करने के बाद उन्हें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कोविड मरीजों को राधा स्वामी सत्संग लाने के लिए उपयोग में की जा रही है।

निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया, प्रशासन और निगम की संयुक्त प्रयासों के बाद यह संभव हो पाया है। शहर में अस्पतालों में कई एंबुलेंस हैं, लेकिन उनमें केवल गंभीर मरीजों को ही लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। यदि अस्पतालों की एंबुलेंस मरीजों को राधा स्वामी सत्संग घर तक छोड़ कर वापस आती है, तो दूसरे गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में समय लग रहा था।

इसके चलते आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से बात कर ऐसी गाड़ियों का इंतजाम किया गया, जिन्हें जल्द मरीजों को लाने और ले जाने में उपयोग किया जा सकता है। आरटीओ रघुवंशी द्वारा मैजिक संचालकों से बात कर निगम को वाहन उपलब्ध करा दिए गए। इसके बाद इनमें जरूरी उपकरण भी लगाए गए।

इन एम्बुलेंस को तैयार किया गया।

इन एम्बुलेंस को तैयार किया गया।

नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि मैजिक वैन मिल जाने के बाद इन गाड़ियों को जल्द तैयार करवाना शुरू किया। उन्होंने दोपहर 12:00 बजे सभी मैजिक वाहन गाड़ियों को तैयार करना शुरू किया। देर शाम 4:00 बजे तक 48 एंबुलेंस खड़ी कर प्रशासन को सौंप दीं।

खबरें और भी हैं…



Source link