- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Now, Private Hospitals Will Not Be Able To Take More Than 11 Thousand Rupees, Earlier They Were Charging From 15 To 25000 Rupees.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने प्राइवेट अस्पातल संचालकों से बैठक की।
काेरोना संकट के बीच वायरस के इलाज में कारगर मानी जा रही प्लाज्मा थैरेपी को लेकर सोमवार को बड़ा ऐलान किया गया। मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने प्राइवेट अस्पातल संचालकों से बैठक की और उसके बाद बड़ा ऐलान किया। कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया दिया कि अब अस्पताल थैरेपी के लिए सिर्फ 11 हजार रुपए ही लेंगे। इससे ज्यादा राशि नहीं वसूल सकेंगे। जानकारी अनुसार पहले अस्पताल इसके लिए 15000- 25000 रुपए तक वसूल रहे थे। लगातार यह मामला सामने आने के बाद मंत्री ने बैठक कर शुल्क निर्धारण करने को कहा था।
बैठक के बाद डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी एक कारगर दवाई मानी जा रही है। ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि प्लाज्मा थैरेपी के लिए अगल-अलग अस्पताल अलग- अलग चार्ज कर रहे हैं। कोई 15000 तो कोई 25000 चार्ज कर रहा है। मंत्री सिलावट के निर्देश पर प्राइवेट अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में यह तय कर दिया 11 हजार रुपए प्लाज्मा दिया जाएगा। अभी सरकारी रेट साढ़े 9 हजार रुपए है। सरकारी से प्राइवेट में जाने वाले प्लाज्मा के रेट को भी हम कम करने जा रहे हैं। निजी में 25 की जगह अब 11 हजार ही देने होंगे।