- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- When The Team Bothered, A Bulb And Mobile Light Was Being Bought, The Police Left The Vegetable And Planted In The Fields, 1 Eicher And 6 Weighing Thorns.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रात में टीम ने दबिश दी तो इस प्रकार से एक बल्ब में सब्जी की खरीदी बिक्री हो रही थी।
इंदौर जिले के बेटमा नगर के देपालपुर रोड पर हनुमान मंदिर के पास जनता कर्फ्यू की पाबंदी को अनदेखा कर आधी रात को सब्जी मंडी सजाई जा रही थी। इसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो पुलिस के यहा यहां दबिश दी गई। मौके पर पहुंचे तो पाया कि कुछ बल्ब के सहारे यहां पर मंडी सजी है और अंधेरे में ही लोग मोबाइल की रोशनी में मोल-भाव कर रहे हैं। पुलिस को देख लोगों ने खेतों में दौड़ लगा दी। टीम ने यहां से एक आयशर वाहन और छह तोल कांटे जब्त किए हैं। इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

टीम ने यहां सब्जी से भरी एक आयशर वाहन को जब्त किया।
मिली जानकारी अनुसार नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत सूचना मिली थी कि यहां पर 2 बजे से ही सब्जी मंडी लगना शुरू हो जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। सूचना के बाद रात करीब 3 बजे नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत, पटवारी रविंद्र जाधव, रंजीत दुबे और बेटमा पुलिस के साथ सब्जी मंडी में दबिश देने पहुंचे। उन्होंने पाया कि प्रतिबंध के बावजूद यहां पर सब्जी मंडी संचालित हो रही है। पुलिस को देख यहां हड़कंप मच गया, सब्जी छोड़ लोगों ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी। मंडी में न तो सोशल डिस्डेंसिंग नजर आ रही थी। न ही सभी ने मास्क लगा रखा था। बड़ी संख्या में लोग यहां संक्रमण को बढ़ावा दे रहे थे।

इस प्रकार से भीड़ लगाकर सब्जी की खरीदी-बिक्री हो रही थी।
बेटमा के नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत ने बताया कि रात में 3 से 5 बजे तक मंडी लगने की सूचना मिल रही थी। इस पर रविवार आधी रात को पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मंडी में दबिश दी। मौके पर पाया गया कि एजेंट मंडी संचालित कर रहे थे। इस पर हमने सब्जी मंडी से 6 तोल कांटे और 1 आयशर वाहन जब्त कर थाने पर खड़ा कर दिया है। अगली बार से मंडी संचालित नहीं हो इसे लेकर चेतावनी दी गई है। इसके अलावा जब्त की गई सामग्री का पंचनामा बनाया गया है। मामले में 4 से 5 हजार रुपए राशि की चालानी कार्रवाई की जाएगी।

बेटमा के नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत की टीम ने दी थी दबिश।