काेराेना वैक्सीनेशन: 18+ को दाे सेंटर, 45+ वालों को 20 सेंटराें पर लगेंगे टीके

काेराेना वैक्सीनेशन: 18+ को दाे सेंटर, 45+ वालों को 20 सेंटराें पर लगेंगे टीके


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में साेमवार काे फिर काेराेना वैक्सीनेशन होगा। स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग कैटेगिरी के लाेगाें के हिसाब से सेंटर बनाए हैं। सीएमएचओ डाॅ. दिनेश काैशल ने बताया कि 18+ वालाें के लिए जिले में 2 सेंटर और 45+ वालाें के लिए 20 सेंटराें पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। 18+ वाले लाेगाें का हाेशंगाबाद शासकीय गर्ल्स स्कूल और इटारसी के कन्या माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन हाेगा।
45+वालाें काे काेविशील्ड का यहां लगेगा डाेज
15 से 31 मार्च तक काेविशील्ड का पहला डाेज लगवा चुके हैं, उन्हें एसएनजी स्कूल हाेशंगाबाद, शासकीय कन्या स्कूल बनखेड़ी, आरएनए स्कूल पिपरिया, कन्या उत्कृष्ट स्कूल विद्यालय सिवनीमालवा, मंगल भवन साेहागपुर, शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय बाबई, शासकीय बाॅयस विद्यालय डाेलरिया में वैक्सीन लगेगी।
45+वालाें काे काेवैक्सीन का यहां सेकंड डाेज
1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच काेवैक्सीन लगवा चुके हैं उन्हें पीएचसी मालाखेड़ी, पीएचसी ग्वालटाेली, यूपीएचसी पुरानी इटारसी, यूपीएचसी नाला माेहल्ला इटारसी, कन्या उत्कृष्ट स्कूल विद्यालय सिवनीमालवा, मंगल भवन साेहागपुर, शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय बाबई, आरएनएम पिपरिया, शासकीय कन्या स्कूल बनखेड़ी में काेवैक्सीन लगेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link