किसान नेता राकेश टिकैत ने की मांग: सोशल मीडिया पर लिखा- होशंगाबाद, हरदा में मूंग के लिए पानी उपलब्ध कराएं, फसल सूखने पर सरकार होगी जिम्मेदार

किसान नेता राकेश टिकैत ने की मांग: सोशल मीडिया पर लिखा- होशंगाबाद, हरदा में मूंग के लिए पानी उपलब्ध कराएं, फसल सूखने पर सरकार होगी जिम्मेदार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Provide Water For Moong In Hoshangabad, Harda, The Government Will Be Responsible For The Drying Up Of The Crop, The Agriculture Minister Has Also Written Letters, Water Left In The Canals Since 42 Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किसान नेता राकेश टिकैत का ट्वीट।

नए कृषि कानून के खिलाफ हुए आंदोलन में मुख्य किरदार निभाने वाले राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने अब मप्र के नर्मदापुरम की ओर रुख किया है। टिकैत ने नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद और हरदा जिले में किसानों को मूंग फसल के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने पानी न मिलने से फसल सूखने का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है। इधर, मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल भी तीन दिन पहले मूंग फसल में सिंचाई के लिए नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने के लिए जल संसाधन विभाग मुख्य अभियंता नर्मदापुरम को पत्र लिख चुके हैं।

होशंगाबाद में 40 हजार व हरदा जिले में 40 हजार हेक्टेयर भूमि में किसानों ने मूंग की फसल बोयी है। 1 अप्रैल से तवा डैम से 3,959 क्यूसेक पानी नहर में पानी छोड़ा जा रहा है। होशंगाबाद व हरदा जिले के कई गांवों में पर्याप्त पानी खेत तक नहीं पहुंच पा रहा। इसे लेकर किसान चितिंत हैं।

कृषि मंत्री ने 16 मई तक नहरों में पानी देने की मांग

कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र हरदा व होशंगाबाद जिले में मूंग की फसल में सिंचाई के लिए नर्मदापुरम जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को 7 मई को पत्र लिखा। उन्होंने दोनों जिले को 1800-1800 क्यूसेक पानी नहरों में देने व 16 मई तक नहर में पानी छोड़े जाने का लिखा है।

किसान नेता बाबू चौधरी की एफबी पोस्ट।

किसान नेता बाबू चौधरी की एफबी पोस्ट।

होशंगाबाद के साथ सौतेला व्यवहार न करें कृषि मंत्री

होशंगाबाद के कांग्रेस पार्टी के किसान नेता बाबू चौधरी ने एक दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट शेयर की। इसमें कृषि मंत्री से होशंगाबाद जिले के साथ सौतेला व्यवहार व हरदा जिले के लिए अधिक पानी देने की मांग न करने का लिखा है। हरदा में पानी मिलते 45 दिन हो गए। मूंग में चौथा पानी भी हो गया। होशंगाबाद जिले के किसानों को 1 अप्रैल से पानी मिल रहा। हरदा जिले का पानी बंद कर होशंगाबाद जिले को दिलाने की कृपा करें। दो जिलों के बीच पानी की लड़ाई पर रोक लगाएं।

खबरें और भी हैं…



Source link