कोरोना की तीसरी लहर का खतरा: सरकार ने शुरू की तैयारी, प्रदेश में एक हजार आईसीयू बेड बढ़ेगे, जिलों में 300 एंबुलेंस भी कराई जाएगी उपलब्ध

कोरोना की तीसरी लहर का खतरा: सरकार ने शुरू की तैयारी, प्रदेश में एक हजार आईसीयू बेड बढ़ेगे, जिलों में 300 एंबुलेंस भी कराई जाएगी उपलब्ध


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Government Started Preparations, One Thousand ICU Beds Will Increase In The State, 300 Ambulances Will Also Be Made Available In The Districts

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश सरकार ने संभावित तीसरी

  • बच्चों के 366 पीडियाट्रिक आईसीयू बढ़ाने पर भी कार्रवाई शुरू

कोरोना संक्रमण में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रदेश में बच्चों के आईसीयू बेड के साथ ही करीब 11 सौ आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में संभावित तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार सभी मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। इसमें अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ानेे की तैयारी शुरू की है। सारंग ने कहा कि यह भी खबर आ रही है कि तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण का ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है। इसके लिए पीडियाट्रिक आईसीयू भी प्रदेश में बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। हम यह सुनिश्चित किया है कि बच्चों के आईसीयू और शिशु रोग विभाग में और क्या व्यवस्था बढ़ा सकते है। हम एक हजार आईसीयू के बिस्तर और बढ़ा रहे है। इसके साथ ही 366 पीडियाट्रिक आईसीयू भी प्रदेश में बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है। सारंग ने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना है कि तीसरी लहर ना आए। हमारी जनता से अपील है कि यदि हम संयम और अनुशासन से रहेंगे तो यह तीसरी लहर को आने से रोकेंगे।

आयुष्मान कार्ड बनाने हेल्प डेस्क

सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना उपचार योजना शुरू की है। इस योजना में आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जिन पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं है। उनके कार्ड बनाने के लिए अस्पताल में हेल्प डेस्क लगाई गई है। जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाएं।

300 एंबुलेंस भी तैनात

प्रदेश के अलग-अलग जिला अस्पतालों पर 300 एंबुलेंस तैनात की जा रही है। इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे किसी भी मरीज को इलाज के लिए एंबुलेंस का इंतजार न करना पड़े।

ब्लैक फंगल इंफेक्शन पर स्टडी

सारंग ने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के डीन और डॉक्टरों को ब्लैक फंगल इंफेक्शन को लेकर चर्चा की। इस फंगल इंफेक्शन की स्टडी की जा रही है। इसे रोकने और इलाज के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इसके इलाज की दवा प्रदेश में उपलब्ध कराई जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link