कोरोना गांवों की ओर: हिरणखेड़ा में सप्ताह में 6 मौत, हर सातवां सैंपल पॉजिटिव था; जिले के हर ब्लॉक में ऐसे और इससे भी भयावह हालात

कोरोना गांवों की ओर: हिरणखेड़ा में सप्ताह में 6 मौत, हर सातवां सैंपल पॉजिटिव था; जिले के हर ब्लॉक में ऐसे और इससे भी भयावह हालात


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • 6 Deaths A Week In Hirankheda, Every Seventh Sample Was Positive; Such And Even More Terrible Situation In Every Block Of The District

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीमार होने पर घरेलू नुस्खे और फर्जी डॉक्टरों से इलाज कराने के कारण दम तोड़ रहे लोग

जैसी चिंता जताई जा रही थी, कोरोना संक्रमण अब गांवों में तेजी से फैल रहा है। ना अस्पताल, ना जांच…अधिकतर ग्रामीण फर्जी डॉक्टरों या नीम-हकीम के इलाज के भरोसे पर हैं। एक के बाद एक मौतें होने पर अब स्वास्थ्य अमला इन गांवों में पहुंचने लगा है। जहां जांच के हालात बेहद भयावह नजर आ रहे हैं। सिवनी मालवा के ही गांव हिरणखेड़ा को लीजिए, पिछले 1 सप्ताह में यहां 6 लोगों की मौत हो गई।

7 मई को स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवा गोली बांटी लेकिन लगातार मौतों के बाद रविवार को स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। रैपिड किट से जांच की गई। बुखार व अन्य कोरोना के लक्षण वाले बीमारों के सैंपल लिए गए। 55 सैंपल लिए, जिनमें 9 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव निकले। यानी हर सातवां सैंपल पॉजिटिव आया। सिवनीमालवा बीएमओ डॉ. कांति बाथम ने खंड विस्तार प्रशिक्षक अश्विनी जोसेफ के साथ स्वास्थ्य टीम भेजी। स्वास्थ्य टीम ने बघवाड़ा से आए लोगों की भी जांच की।

6 लोगों की मौत के बाद सन्नाटा
एक सप्ताह में 6 मौत के कारण हिरणखेड़ा में सन्नाटा है। क्षिप्रा बाई/सुरेश चंद्र गौर (65), माखनलाल लौवंशी (55), मोहनलाल जामने बरजोर (48), गोकलप्रसाद लौवंशी (75), इलायची बाई सालकराम विश्वकर्मा (45) और कमल किशोर गौर (60) की मौत हो गई है।

एमपीडब्ल्यू के बड़े भाई की हुई मौत
हिरणखेड़ा में कार्यरत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता राम सिंह के बड़े भाई मोहनलाल की मौत 6 मई को हो गई। बीएमओ डॉ. कांति बाथम ने बताया ग्राम हिरणखेड़ा पर हम सतत नजर रखे हुए हैं। दवा गोली का वितरण कर रहे हैं। भाप लेने की सलाह दी जा रही है।

मौतों के बाद इन गांवों में जांच, हर कहीं कोरोना संक्रमण

सिवनीमालवा : झकलाय में 35 सैंपल लिए, 7 पॉजिटिव मिले। हर 5वा सैंपल पॉजिटिव निकला। रूपादेह में 25 जांच की, 3 कोरोना मरीज मिले।

केसला : पथराेटा में 200 लोगों की जांच में 28 पॉजिटिव मिले। हर 7वां सैंपल पॉजिटिव मिला। रेसलपाठा में 100 लोगों में 12 पॉजिटिव मिले।

सोहागपुर : शोभापुर में संक्रमण फैल रहा है। यहां लिए 100 सैंपल में से 7 पॉजिटिव मिले। सेमरी में भी 100 में से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

डाेलरिया : ब्लाॅक में रामनगर और मेहरागांव में जांच की ताे कुल 66 केस काेराेना संक्रमित सामने आए। अभी जांच चल रही है।

मरीजों को किया होम क्वॉरेंटाइन : हिरणखेड़ा पहुंची स्वास्थ्य टीम ने 9 पॉजिटिव निकले मरीजों को होम कोरेंटाइन कराया। इसके लिए आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सचिव को आवश्यक निर्देश दिए। मरीजों के परिजनों को मरीज की देखभाल संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दवाई दे रही हैं। गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

कोरोना से 9 लोगों की मौत, 173 नए पाॅजिटिव मिले

हाेशंगाबाद| जिले में कोरोना से रविवार को होशंगाबाद शहर में 9 लोगों की मौत हुई। जिला अस्पताल 6,पांडे नर्सिंग हाेम 1, नर्मदा अस्पताल 2 मरीजाें की माैत हुई है। इसके अलावा 173 पॉजिटिव केस मिले हैं। होशंगाबाद में 46, इटारसी 13, सिवनीमालवा 18, सोहागपुर 14, पिपरिया 31, बनखेड़ी 09, केसला 23, डोलरिया 03, बाबई 16 पाॅजिटिव मिले हैं। वहीं रविवार को 63 लाेगों ने कोरोना को हराया और ठीक हाेकर घर चले गए।

संक्रमित मिल रहे, सभी ब्लाॅक दाे-दाे टीम जांच कर रही है
^सभी ब्लाॅकाें में ग्रामीण क्षेत्राें में टीम जाकर सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजाें की जांच कर रही है। पाॅजिटिव केस मिल रहे हैं। पाॅजिटिव केस बढ़ने से राेकने के लिए ब्लाॅकाें में जांच के लिए दाे-दाे टीम बनाई हैं। संदिग्ध मिलने पर तुरंत उनकी जांच की जा रही है। हम उन गांवाें में भी जांच टीम पहुंचा रहे हैं जहां पर अभी तक काेई भी पाॅजिटिव नहीं आया है।
-डाॅ. दिनेश काैशल, सीएमएचओ

खबरें और भी हैं…



Source link