जबलपुर में गैलेक्सी हॉस्पिटल की जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है.
गैलेक्सी हॉस्पिटल कांड: जबलपुर में 22 अप्रैल को हड़कंप मच गया था. 5 कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी. इसकी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है. अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज हो गई है.
- Last Updated:
May 10, 2021, 9:42 PM IST

इस कांड पर शुरू हुई सियासत जबलपुर में 22 अप्रैल को हुए गैलेक्सी हॉस्पिटल कांड पर सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने जहां इस मामले पर लगातार ट्वीट किए तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री लघन घनघोरिया ने प्रशासन को घेरा है. इस पर भाजपा के सांसद राकेश सिंह ने भी पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले को लेकर एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा- ‘जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में 5 मरीज़ों की दुखद मौत के बाद 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही गई थी, लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जांच पूरी नहीं हुई है. यह एक गम्भीर लापरवाही है, मृतक के परिजन न्याय मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं?’
विवादित गैलेक्सी ने रेड क्रॉस को दिया 25 लाख का दान- कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट भी किया- ‘यह जानकारी भी सामने आई है कि अस्पताल ने रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से 25 लाख रुपये का दान भी दिया है. यह संस्था सीधे कलेक्टर के दायरे में आती है, ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि जिस अस्पताल के ख़िलाफ़ 5 लोगों की मौत की जांच चल रही है, उससे यह दान राशि किन परिस्थितियों में व किस कारण से ली गई? सवाल यह भी है कि जब जांच चल रही है उसी समय यह दान देना और लेना कितना पारदर्शी है कहीं यह दान के रूप में प्रशासन को दी गई रिश्वत तो नहीं?’