- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Gambling Was Not Available, Then Many Shoes And Slippers Were Seen Kept Outside A House, Gamblers Were Found When They Came Inside, Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मौके से दो ताश की गड्डी, 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद
ग्वालियर में घर के बाहर लगे चप्पल और जूतों के ढेर से क्लू लेकर पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 लाख 60 हजार रुपए और दो ताश की गड्डी बरामद हुई हैं। एक छोटे से कमरे में 12 युवक ठसाठस भरे थे और जुआ खेल रहे थे। एक बार तो पुलिस जुआ का अड्डा न मिलने पर लौटने वाली थी। तभी एक घर के बाहर जूते-चप्पल रखे देखकर दबिश दी। घटना रविवार रात 2 बजे लक्ष्मणपुरा की है। पुलिस ने सभी पकड़े गए युवकों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि रविवार रात 1 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि लक्ष्मणपुरा में जुआ का फड़ लगा हुआ है। करीब एक दर्जन जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर रात्रि गश्त में ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर मोहित यादव, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, राजेश शुक्ला, आरक्षक जयदेव सिंह, अनिल कुमार, मोहित दुबे, शैलेन्द्र तथा FRV 6 व 4 को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन काफी देर तक स्पॉट नहीं मिला। सभी घरों की लाइटें तक बंद थी। करीब आधे घंटे तक पुलिस ने अड्डा तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी समय एक घर की लाइट जलते दिखीं। रात 2 बजे लाइटें जली होने के संदेह पर पुलिस घर के दरवाजे तक पहुंची। बाहर कुछ जूते-चप्पल रखे हुए थे। अब संदेह यकीन में बदल गया। पुलिस ने मकान की घेराबंदी की तो खिड़की से एक छोटे से कमरे में 12 लोग जुआ खेल रहे थे। न मास्क न सोशल डिस्टेंस था। इस पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस जवानों ने जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों की तलाशी में उनके पास से 1 लाख 60 हजार रुपए के साथ ही ताश की 2 गड्डी बरामद हुई। इनको थाना लाकर मामला दर्ज किया गया है।
यह पकड़े गए
पुलिस पकड़ में आए लोगों की पहचान भगवान दास पुत्र सुखराम कोली निवासी साया होटल के पास, नवीन जाटव उर्फ छोटू पुत्र इंदर सिंह निवासी लक्ष्मणपुरा, अनिल पुत्र इंदर सिंह जाटव निवासी लक्ष्मणपुरा, दीपक कुशवाह पुत्र सूरत सिंह निवासी लक्ष्मणपुरा, सोनू गौड़ पुत्र पप्पू गौड़ निवासी लक्ष्मीबाई कॉलोनी, सोनू उर्फ इमरान कुरैशी पुत्र जमील कुरैशी निवासी अवाड़पुरा, गजेन्द्र पुत्र रामदास जाटव निवासी लक्ष्मणपुरा, आजाद खान पुत्र छोटे खान निवासी लक्ष्मणपुरा, गया प्रसाद पुत्र रामभरोसे सिंह जाटव व अरुण शाक्य पुत्र सुंदर सिंह शाक्य निवासी लक्ष्मणपुरा बताए हैं। जिस घर में जुआ चल रहा था वह गयाप्रसाद का है।