Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज के टीकाकरण के बाद जिले में कुल टीकाकरण 4 लाख 50 हजार के आँकड़े को पार कर जाएगा।
- आज शहरी क्षेत्रों में 45 और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 केंद्रों पर होगा टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज जिले में कुल 65 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इनमें से 45 केंद्र शहरी और 20 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। शहरी केंद्रों में 14 केंद्र ऐसे हैं, जिन पर 18+ कैटेगरी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं शेष सभी केंद्रों पर 45+ वालों को टीके लगेंगे।
45+ कैटेगरी में 12 हजार, जबकि 18+ कैटेगरी में 1490 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज के टीकाकरण के बाद जिले में कुल टीकाकरण 4 लाख 50 हजार के आँकड़े को पार कर जाएगा।
45 से अधिक उम्र के 3 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग टीके का पहला डोज लगवा चुके हैं, जबकि दूसरा डोज मात्र 52 हजार 214 लोगों ने ही लगवाया है। दूसरा डोज लगवाने के प्रति हितग्राहियों की इस उदासीनता ने स्वास्थ्य विभाग के चेहरे पर चिंता की लकीरें उकेर दीं हैं।
पहले डोज के मुकाबले सेकेंड डोज लगवाने वाले 6 गुना कम
दोनों डोज लगना जरूरी
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार कोरोना टीके के दोनों डोज लगवाने जरूरी हैं, तभी वैक्सीन सर्वाधिक सुरक्षित तरीके से काम करेगी। जिन्होंने भी पहला डोज लगवा लिया है, वे अपने निर्धारित समय पर दूसरा डोज जरूर लें।
क्या कहते हैं आँकड़े
- 24 हजार 349 हैल्थ वर्करों ने पहला डोज लगवाया, दूसरे डोज के लिए 15 हजार 246 ही आए।
- 18 हजार 395 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला डोज लग चुका है, वहीं 12 हजार 127 ने दूसरा डोज लगवाया।
विहिप का वैक्सीनेशन और रक्तदान शिविर आज
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा सोमवार को सदर स्थित जेके सेलिब्रेशन प्रांगण में वैक्सीनेशन और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रांत सह प्रचार-प्रसार प्रमुख विजय यादव ने बताया कि विहिप नेता राजू राय की स्मृति में इस शिविर का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे से होगा। जिसमें सभी वर्ग के लोग रक्तदान कर सकते हैं।