- Hindi News
- Sports
- Tokyo Olympics Corona Update 60% Japanese Against IOC Thomas Bach Cancel Japan Trip
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टोक्यो25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो में लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। इस कारण सरकार ने यहां 31 मई तक के लिए इमरजेंसी बढ़ा दी है।
टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक पर ढाई महीने पहले से ही कोरोना संकट गहराने लगा है। जापान के करीब 60% लोग नहीं चाहते हैं कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच टूर्नामेंट कराया जाए। वहीं, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के प्रेसिडेंट थॉमस बाक ने भी इस हफ्ते अपना जापान दौरा रद्द कर दिया है।
दरअसल, टोक्यो में लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। इस कारण सरकार ने यहां 31 मई तक के लिए इमरजेंसी बढ़ा दी है। इसी बीच 17 मई को टोक्यो में ओलिंपिक टॉर्च रिले इवेंट होना है, जिसके लिए थॉमस बाक को आना था। अगले दिन प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा से मीटिंग भी होनी थी।
कई सर्वे हुए, सभी में ज्यादातर लोग टूर्नामेंट नहीं कराना चाहते
- टूर्नामेंट को लेकर अब तक कई संस्थाओं ने सर्वे कराया है। सभी में 60 से 80% तक लोगों ने टूर्नामेंट रद्द करने या टालने को लेकर ही वोट किया है।
- जापानी न्यूज पेपर ने 7 से 9 मई के बीच ओलिंपिक को लेकर एक सर्वे कराया था। इसका रिजल्ट उन्होंने सोमवार को जारी किया। इसमें सामने आया है कि 59% लोग टोक्यो ओलिंपिक रद्द कराना चाहते हैं। 39% लोगों का मानना है कि टूर्नामेंट कराया जाए। सर्वे में टूर्नामेंट टालने का कोई विकल्प नहीं था।
- इसी वीकेंड में एक और मीडिया संस्थान ने सर्वे कराया, जिसमें 65% लोगों ने ओलिंपिक रद्द करने या टालने को लेकर वोट किया। इसमें 37% लोगों ने पूरी तरह टूर्नामेंट रद्द करने और 28% ने टालने की बात कही।
- इसी तरह का एक सर्वे अप्रैल में भी क्योदो न्यूज एजेंसी ने कराया था। तब 70% लोग टूर्नामेंट रद्द करने या टालने की बात कह रहे थे।
स्टार टेनिस प्लेयर ओसाका भी नहीं चाहती टूर्नामेंट
जापान की स्टार टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका भी टूर्नामेंट को लेकर चिंतित हैं। वे भी नहीं जोखिम लेकर टूर्नामेंट कराने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने रविवार को ही कहा कि वे पूरी जिंदगी ओलिंपिक में खेलने को लेकर इंतजार कर सकती हैं। यदि कोरोना को लेकर कोई भी रिस्क है, तो ओलिंपिक को कराने के लिए यह जोखिम नहीं लेना चाहिए। इस पर सभी को बैठकर बात करना चाहिए।
ओलिंपिक होकर रहेगा
IOC के वाइस प्रेसिडेंट जॉन कॉट्स ने शनिवार को ओलिंपिक टालने या रद्द करने को लेकर कहा कि यह बिल्कुल भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति ने 2-3 हफ्ते पहले ही IOC को तैयारियां जारी रखने को कहा है। हम भी योशिहिदो के साथ मिलकर सभी जरूरी सुरक्षा इंतजामों के साथ तैयारी कर रहे हैं। यह ओलिंपिक होकर रहेगा।
जॉन कॉट्स ने कहा कि वे तैयारियों के साथ-साथ एथलीट्स और जापानी नागरिकों की सुरक्षा के भी सभी इंतजाम कर रहे हैं। सभी लोगों की सुरक्षा ही उनके लिए प्राथमिकता है। IOC ने फाइजर (Pfizer) और BioNTech जैसी वैक्सीन कंपनियों से करार किया है, ताकि ओलिंपिक में शामिल होने वाले एथलीट्स और स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके।
ओलिंपिक रद्द करने की याचिका को 2 लाख से ज्यादा लोगों का सपोर्ट
जापानी क्योदो न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लॉयर केंजी उत्सुनोमिया ने बुधवार को ही टोक्यो ओलिंपिक रद्द करने के लिए ऑनलाइन याचिका दायर की। यह याचिका थॉमस बाक, जापान के प्रधानमंत्री और टूर्नामेंट से जुड़ी दूसरी संस्था और अधिकारियों को भेजी है। इस याचिका के सपोर्ट में 2 लाख से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं।