देवास में तेंदुए का आतंक: उदयनगर में दादी के पास सो रहे पोते को उठा ले गया तेंदुआ; जंगल में मिला सिर, धड़ गायब

देवास में तेंदुए का आतंक: उदयनगर में दादी के पास सो रहे पोते को उठा ले गया तेंदुआ; जंगल में मिला सिर, धड़ गायब


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Dewas
  • The Leopard Carried Away The Grandson Sleeping Near The Grandmother In Udayanagar; Found Head In The Forest, Torso Disappears

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बालक के परिवार से चर्चा करते वन विभाग के अधिकारी।

देवास जिले के उदयनगर में दादी के साथ सो रहे पोते को तेंदुआ उठाकर ले गया। दादी ने शोर मचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सोमवार को जंगल में बालक का सिर मिला है लेकिन धड़ गायब है। घटना के बाद से दहशत है। वन विभाग की टीम भी छानबीन कर रही है।

घटना रविवार रात लगभग 12 बजे की है। उदयनगर में वन भूमि से लगे खेत में अपनी दादी सुमनबाई के साथ खटिया पर सो रहे पांच साल के मनीष पिता मनोज मानकर को अचानक वन्य प्राणी आया और मुंह में दबाकर ले भगा। अचानक हलचल देख दादी जाग गई और शोर मचाया। बड़ी संख्या में आसपास के लोग आए लेकिन रात को घना अंधेरा एवं पथरीली जमीन होने से कुछ पता नहीं चला। बताया जाता है कि बालक की दादी पर भी तेंदुए ने हमला किया था और उसे भी खरोंच के निशान है।

वन विभाग को सूचना दी गई। सुबह तलाश करने पर घटना स्थल से करीब तीन किमी दूरी पर बच्चे का कंकाल और सिर का ऊपरी हिस्सा मिला। इससे बच्चे की पहचान हुई। वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों को तेंदुआ होने की पूरी संभावना है।

पथरीले घटना स्थल पर वन विभाग और पुलिस की सर्चिंग टीम।

पथरीले घटना स्थल पर वन विभाग और पुलिस की सर्चिंग टीम।

खबरें और भी हैं…



Source link