द हंड्रेड में खेलेंगे इंडियन प्लेयर्स: BCCI ने कप्तान हरमनप्रीत, मंधाना और शेफाली समेत 5 क्रिकेटर्स को मंजूरी दी, 22 जुलाई से शुरू होगा 100 बॉल का टूर्नामेंट

द हंड्रेड में खेलेंगे इंडियन प्लेयर्स: BCCI ने कप्तान हरमनप्रीत, मंधाना और शेफाली समेत 5 क्रिकेटर्स को मंजूरी दी, 22 जुलाई से शुरू होगा 100 बॉल का टूर्नामेंट


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • The Hundred: BCCI Gives NOC To Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana Shafali Verma Deepti Sharma And Jemimah Rodrigues For The Tournament

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को द हंड्रेड के लिए BCCI ने NOC दिया।

इंग्लैंड में होने वाले पहले द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए भारत की 5 महिला खिलाड़ियों को मंजूरी मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को भारत की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दिया। द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक मैच 100 बॉल का होगा। इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होगी।

द हंड्रेड टूर्नामेंट में 8 टीमें होंगी
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें होंगी। इसमें ट्रेंट रॉकेट्स, ओवल इन्विन्सिबल्स, साउदर्न ब्रेव, मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, बर्मिंघम फीनिक्स, वेल्श फायर और लंदन स्पिरिट शामिल हैं। हरमनप्रीत मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स और स्मृति साउदर्न ब्रेव से खेलती नजर आएंगी। वहीं, शेफाली बर्मिंघम की टीम में शामिल की गई हैं।

शेफाली को भी BCCI से मंजूरी
शेफाली को सोमवार को ही BCCI से मंजूरी मिली। जबकि, बाकी 4 को पहले ही मंजूरी मिल गई थी। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शेफाली को इससे काफी फायदा होगा। उन्हें बर्मिंघम के कोच बेन सॉयर के अंदर खेलने का मौका मिलेगा। शेफाली बिग बैश में भी सॉयर के अंदर खेल चुकी हैं। इससे उन्हें एक्सपीरियंस मिलेगा और टीम इंडिया को भी मजबूती मिलेगी।

द हंड्रेड से सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
द हंड्रेड से पहले इंडियन वुमन्स टीम इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से 15 जुलाई के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। इसके बाद 21 जुलाई से 100 बॉल के इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। यह करीब एक महीने तक चलेगा और 21 अगस्त को खत्म होगा।

वुमन्स के अलावा मेन्स के लिए भी द हंड्रेड
हरमनप्रीत, स्मृति, जेमिमा और दीप्ति इससे पहले भी इंग्लैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट किया सुपर लीग (KSL) में खेल चुके हैं। वहीं, द हंड्रेड लीग की शुरुआत पिछले साल ही होनी थी। पर कोरोना की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया। वुमन्स के अलावा मेन्स फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट का आगाज 22 जुलाई को होगा। मेन्स में यही 8 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों के साइन करने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…



Source link