बड़ी लापरवाही: पॉजिटिव होने के बाद घूम रहा था कलेक्ट्रेट का कर्मी, संक्रमण फैलाने और लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज

बड़ी लापरवाही: पॉजिटिव होने के बाद घूम रहा था कलेक्ट्रेट का कर्मी, संक्रमण फैलाने और लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • After Being Positive, The Collectorate Was Roaming, The Case Was Registered For Spreading Infection And Being Negligent.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं, कार्रवाई होने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं। रविवार की सुबह लॉकडाउन होने के बाद भी कलेक्ट्रेट का एक कर्मचारी घूमते हुए मिला। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पॉजिटिव है।

पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज किया है। गोरखपुर थाना प्रभारी सुश्री सारिका पांडे ने बताया कि वे टीम के साथ निरीक्षण कर रही थीं। इस दौरान नयागाँव क्षेत्र में जन्मेजय दास उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरा नगर रामपुर घूमते हुए मिला।

पूछताछ में अपने आपको कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ होना बताया और धौंस जमाने की कोशिश की। जब उस पर कार्रवाई की बात की गई तो उसने बताया कि वह पॉजिटिव है। पुलिस ने धारा 188 के साथ ही अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

खुलेआम घूम रहे थे चार कोरोना संक्रमित

लिखित प्रतिवेदन पर मझगवाँ पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर, मझगवाँ थानांतर्गत पुलिस ने ऐसे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद खुलेआम घूम रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार को सिहोरा तहसीलदार राकेश चौरसिया ने लिखित प्रतिवेदन दिया था कि उन्हें मझगवाँ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गिदुरहा ग्राम में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति रामकिशोर काछी, रामदास काछी तथा खमरिया फनवानी निवासी लखन लाल एवं शील कुमार, आदेश का उल्लंघन कर घूमते हुए मिले हैं। इन हालातों में उनसे संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है। चारों व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link