- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Braking Now Hamidia Sprung From The Fifth Floor Of The Hospital; Death, 6 Days Before The Incident On The Police Scene, There Was Also An Incident In The Viva Hospital
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हमीदिया अस्पताल में कोविड मरीज के छलांग लगाकर खुदकुशी का पहला मामला।
भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया की 6वीं मंजिल से सोमवार को एक कोविड संक्रमित ने छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। मृतक ने पानी की बॉटल से ICU की खिड़की का कांच तोड़ दिया और नीचे कूद गया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उसे रोक पाते, इससे पहले ही वह नीचे कूद गया। फिलहाल उसके सुसाइड करने की वजह पता नहीं चल सकी है।
टीआई कोहेफिजा अनिल बाजपेयी ने बताया, ‘मृतक की पहचान रहीश शेख के रूप में हुई। घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है। उसे रविवार शाम 5.52 बजे भर्ती कराया गया था। वह ब्लॉक नंबर 6 की कोविड यूनिट- 2 में भर्ती था। प्रोटोकाॅल के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों का पोस्टमाॅर्टम नहीं कराया जा सकता, लेकिन मेडिकोलीगल हेल्प लेंगे।’
घटना से पहले मृतक ने परिवार से बात की
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेन्द्र दवे ने बताया कि रहीश को रविवार शाम को अस्पताल में छठवीं मंजिल पर भर्ती कराया गया था। वे आईसीयू वार्ड में भर्ती थे। उन्होंने सोमवार को पानी की बॉटल से खिड़की का कांच तोड़ा और नीचे कूद गए। उस समय आईसीयू में मौजूद डॉक्टर उन्हें रोकने के लिए दौड़े, लेकिन तब भी वे कूद गए। घटना से कुछ समय पहले मृतक ने अपने परिवार से मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बात भी की भी। उनका शव वर्चुअल एग्जामिन करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को दे दिया गया है।
जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई गई
गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि मृतक ने परिजन से करीब 4 बजे बात की थी। उस समय किसी समस्या का कोई जिक्र नहीं किया। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें सर्जरी विभाग के डॉ. अरविंद राय और फॉरेंसिक विभाग के डॉ. आशीष शामिल है। कमेटी से तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने का कहा है।
हफ्तेभर में दूसरे कोरोना मरीज ने की सुसाइड
भोपाल में कोरोना मरीज के अस्पताल से कूदकर जान देने का यह दूसरा मामला है। इससे करीब 6 दिन पहले इंदौर रोड स्थित चिरायु अस्पताल की 5वीं मंजिल से कोरोना मरीज ने कूदकर जान दे दी थी।